विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण अभियान में 19 हजार ने किया आवेदन

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर में भी विशेष सं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 06:49 PM (IST)
विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण अभियान में 19 हजार ने किया आवेदन
विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण अभियान में 19 हजार ने किया आवेदन

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर में भी विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। तीन सप्ताह से जारी अभियान के तहत जिले में लगभग 19 हजार लोगों ने सूची में नाम दर्ज कराने, कटवाने व नाम की गलतियों में संशोधन कराने के लिए आवेदन किया है। अभियान 30 नवंबर तक चलेगा। उम्मीद है कि आवेदन करने वालों की संख्या 25 हजार तक पहुंच सकती है।

विशेष अभियान का संचालन एक नवंबर से चल रहा है। अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर हर शनिवार व रविवार को बीएलओ बैठते हैं। केंद्र पर पहुंचकर कोई वयस्क व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम कटवाने, नाम की गलतियों को सही कराने, एक से दूसरे मतदान केंद्र की सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसे युवा जिनकी उम्र अगले वर्ष जनवरी में 18 वर्ष पूरी हो रही है सूची में वह भी अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं। सूची में नाम शामिल कराने के लिए 15575 लोग आवेदन कर चुके हैं। इसमें 10300 लोगों ने आफलाइन आवेदन किया है। नाम कटवाने के लिए 911, संशोधन कराने के लिए 14444 व नाम को एक से दूसरे स्थान की सूची में दर्ज कराने के लिए 1760 लोगों ने आवेदन किया है। सूची में नाम शामिल कराने के लिए दो एनआरआइ ने भी आवेदन किया है। स्कूल व कालेजों में जिला प्रशासन की टीम के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिससे जिले की मतदाता सूची में युवा वर्ग की संख्या को अधिक बढ़ाया जा सके। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। युवाओं से अपील की कि आनलाइन आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल कराएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं व महिलाओं का फीसद आयोग के द्वारा निर्धारित मानक से कम है। मानक को पूरा करने के लिए सभी युवाओं एवं महिलाओं के नाम सूची में सम्मिलित करें।

chat bot
आपका साथी