174 नए संक्रमित मिले, 202 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता नोएडा जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भयावह होता जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:08 PM (IST)
174 नए संक्रमित मिले, 202 हुए स्वस्थ
174 नए संक्रमित मिले, 202 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, नोएडा : जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भयावह होता जा रहा है लेकिन रिकवरी रेट बेहतर होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राहत मिली है। शनिवार को जहां 174 नये कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 202 स्वस्थ होकर घर लौट गये। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11,217 हो गया है। इनमें 1840 सक्रिय संक्रमितों का कोविड-19 अस्पतालों व होम आइसोलेशन प्रक्रिया के तहत उपचार जारी है।

सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों से ज्यादा इस समय रिकवर होने वाले संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। अब तक 9329 संक्रमित वायरस को मात देकर घर लौट सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अन्य जिलों व राज्य के मुकाबले गौतमबुद्धनगर का मृत्युदर बेहद कम है। हालांकि मृत्युदर शून्य करने के लिए विभाग लगातार प्रयास भी कर रहा है। जगह-जगह कैंप आयोजित कर छिपे कोरोना रोगियों की जांच की जा रही है। जिले में प्रतिदिन 2500 से 3000 जांच होती है।

chat bot
आपका साथी