16 घंटे गुल रही बिजली, निगमकर्मियों पर लापरवाही का आरोप

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-92 में रविवार रात आठ बजे से सोमवार दोपहर 12 बजे तक लगा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:06 PM (IST)
16 घंटे गुल रही बिजली, निगमकर्मियों पर लापरवाही का आरोप
16 घंटे गुल रही बिजली, निगमकर्मियों पर लापरवाही का आरोप

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-92 में रविवार रात आठ बजे से सोमवार दोपहर 12 बजे तक लगातार 16 घंटे बिजली गुल होने के चलते स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, बिजली व्यवस्था बहाल होने के बावजूद सोमवार रात नौ बजे के बाद तक बिजली की आवाजाही ने लोगों को परेशान किया है। मामले में स्थानीय निवासियों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

शहर के सेक्टर-92 में रविवार दोपहर बाद से बिजली ट्रिपिग शुरू हो गई। रात में करीब आठ बजे बारिश शुरू होते ही बिजली गायब हो गई। स्थानीय निवासियों ने मामले की शिकायत विद्युत निगम से कर बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांग की। लेकिन, सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद बिजली बहाल हो सकी। इस दौरान 16 घंटे तक बिजली न होने के चलते लोग पानी सहित अन्य समस्याओं से जूझते रहे। सोमवार दोपहर बाद बिजली बहाल होने के बावजूद ट्रिपिग की समस्या देर रात नौ बजे के बाद तक बनी रही। स्थानीय निवासी एसके जैन का कहना है विद्युत निगम के अधिकारी शिकायत का समाधान करने में लापरवाही बरतते हैं। बार-बार बिजली कटौती से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण बारिश होते ही बिजली कटौती की समस्या शुरू हो जाती है। अधिकारियों को शिकायत का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। लोकल फाल्ट के चलते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों ने मौके पर जाकर आपूर्ति सुचारु रूप से शुरू कराई।

-वीएन सिंह, मुख्य अभियंता,विद्युत निगम

chat bot
आपका साथी