118 नए कोरोना संक्रमित मिले, 113 मरीजों ने दी वायरस को मात

जागरण संवाददाता नोएडा जिले में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को भी 118 न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:27 PM (IST)
118 नए कोरोना संक्रमित मिले, 113 मरीजों ने दी वायरस को मात
118 नए कोरोना संक्रमित मिले, 113 मरीजों ने दी वायरस को मात

जागरण संवाददाता, नोएडा :

जिले में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को भी 118 नए कोरोना के मरीज मिले, जबकि 113 मरीजों ने ²ढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना को मात दे दी। अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 2765 हो गई है। राहतभरी खबर यह है कि कोरोना का रिकवरी रेट सक्रिय मरीजों के सापेक्ष डेढ़ गुना से ज्यादा है। अब तक 1759 मरीज बुलंद हौसलों से कोरोना को मात देकर घर वापसी कर चुके हैं।

प्रदेश की रिपोर्ट के अनुसार जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 978 पर पहुंच गई है। मई से ही जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 31 अप्रैल तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 400 के लगभग थी। जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। लेकिन दो महीनों में ही आंकड़ा तीन हजार के पास पहुंच गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे का कहना है कि रविवार को मिले कोरोना संक्रमित 118 मरीजों में अधिकांश की जांच साधारण फ्लू के लक्षणों के आधार पर की जा रही थी। वहीं कुछ मरीजों में संक्रमण का कारण पुराने मरीज बताए गए हैं।

---

पांचों किशोरों की रिपोर्ट का इंतजार

एंटीजन जांच में पॉजिटिव मिले 13 किशोर अपराधियों में से आठ किशोरों की आरटी-पीसीआर जांच नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को शेष पांच किशोरों की रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल बच्चों का इलाज निम्स में चल रहा है। बता दें कि फेज-2 स्थित बाल सुधार गृह में विगत 14 जून को अलीगढ़ व सहारनपुर से दो किशोर आए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी 162 किशोरों और 16 स्टाफ कर्मचारियों की जांच कराई थी। मामले में जिला आचरण सुधार अधिकारी अतुल कुमार सोनी का कहना है कि शेष पांच किशोरों की रिपोर्ट का इंतजार है। संभावना है कि रात तक सभी की रिपोर्ट आ जाए। इसके अलावा एक एनजीओ में भी किशोर में कोरोना की पुष्टि हुई है।

---

2197 संदिग्धों की हुई जांच

शासन के आदेश पर 2 से 20 जुलाई तक कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जगह-जगह अभियान चलाकर एंटीजन किट व आरटी-पीसीआर से जांच कर रहा है। रविवार को भी विभिन्न जांच केंद्रों पर 2197 संदिग्धों की जांच हुई। इनमें 940 एंटीजन व 1257 आरटी-पीसीआर से जांच हुई है। इनमें 38 संदिग्ध पॉजिटिव भी मिले गए।

chat bot
आपका साथी