102 नए कोरोना मरीज मिले, 65 को मिली छुट्टी

अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 6408 है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:54 PM (IST)
102 नए कोरोना मरीज मिले, 65 को मिली छुट्टी
102 नए कोरोना मरीज मिले, 65 को मिली छुट्टी

जागरण संवाददाता, नोएडा : जिले में शनिवार को 102 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 65 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 6408 हो गई है, जबकि कोविड अस्पतालों में सिर्फ 867 मरीजों का ही उपचार जारी है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाह ने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति हर दिन बेहतर होती जा रही है। गौतमबुद्धनगर कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में प्रदेश में तीसरे पायदान से खिसककर चौथे पर पहुंच गया। हालांकि रिकवरी रेट में अव्वल है। जिले में लक्षणविहीन मरीजों की संख्या ज्यादा है, यहीं कारण है कि होम आइसोलेशन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारी डॉ. ललित के अनुसार इस समय होम आइसोलेट मरीजों की संख्या 274 है, जबकि 345 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 593 मरीजों का सेक्टर-125 स्थित कोविड अस्पताल, चाइल्ड पीजीआइ, जिम्स, शारदा और सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिले में अभीतक कुल 5498 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 86 फीसद और मृत्युदर मात्र 0.6 फीसद है।

chat bot
आपका साथी