भड़काऊ भाषण मामले में पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमां कोर्ट में पेश

मुजफ्फरनगर जेएनएन। 2013 के दंगे से पूर्व शहीद चौक पर हुई सभा में भड़काऊ भाषण देने के अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 12:29 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 12:29 AM (IST)
भड़काऊ भाषण मामले में पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमां कोर्ट में पेश
भड़काऊ भाषण मामले में पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमां कोर्ट में पेश

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। 2013 के दंगे से पूर्व शहीद चौक पर हुई सभा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दर्ज मुकदमे में प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता सईदुज्जमां सहित छह आरोपित कोर्ट में पेश हुए। सभी 10 आरोपितों के कोर्ट में एक साथ पेश न होने के कारण आरोप तय नहीं हो सके। आरोप तय करने के लिए कोर्ट ने नौ अगस्त नियत की है।

सात सितंबर 2013 को जनपद में सांप्रदायिक दंगा भड़कने से पूर्व 30 अगस्त 2013 को शहर कोतवाली क्षेत्र के शहीद चौक पर सभा हुई थी। सभा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में शहर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता तथा प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमां, तत्कालीन बसपा सांसद कादिर राना, तत्कालीन बसपा विधायक नूर सलीम राना तथा मौलाना जमील अहमद कासमी, सलमान सईद, नौशाद कुरैशी, पूर्व सभासद एड. असद जमां, एड. सुल्तान मुशीर, मुशर्रफ कुरैशी, अहसान कुरैशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे की सुनवाई अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश कोर्ट-4 में चल रही है। सोमवार को कोर्ट में सभी आरोपितों के विरुद्ध आरोप तय होने थे। पूर्व सांसद कादिर राना, पूर्व विधायक नूरसलीम राना, नौशाद कुरैशी एवं पूर्व विधायक मौलाना जमील आदि की ओर से हाजिरी माफी प्रार्थना-पत्र दिया गया। सईदुजज्मां सहित छह आरोपित कोर्ट में पेश हुए।

आज रालोद का भाईचारा जिदाबाद सम्मेलन

जागरण संवाददाता, खतौली : मिशन-2022 के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव के लिहाज से पश्चिमी यूपी अहम है। जिसके चलते यहां सियासी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को रालोद भाईचारा जिदाबाद सम्मेलन का आयोजन करेगा।

जानसठ रोड स्थित बैंक्वेट हाल में रालोद द्वारा भाईचारा जिदाबाद सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रालोद नेता अभिषेक चौधरी ने बताया कि खतौली क्षेत्र को सम्मेलन के लिए इसलिए चुना गया है, क्योंकि यह क्षेत्र सभी जाति-वर्गों के लोगों का है। किसी एक जाति के लोगों का वर्चस्व नहीं है। उन्होंने बताया कि मंगलवार के भाईचारा जिदाबाद कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी मुंशीराम पाल, राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठिना व अहमद हमीद, बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष जय किशोर, उप्र चुनाव समिति सदस्य भोपाल सिंह गुर्जर, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति सुशील कुमार, शामली जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी, जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर और क्षेत्रीय अध्यक्ष हस्तिनापुर क्षेत्र यशवीर सिंह आदि शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी