काली नदी की सफाई को अफसरों ने चलाया फावड़ा

मुजफ्फरनगर : काली नदी को पुनर्जीवन देने के लिए अफसरों ने सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 11:29 PM (IST)
काली नदी की सफाई को अफसरों ने चलाया फावड़ा
काली नदी की सफाई को अफसरों ने चलाया फावड़ा

मुजफ्फरनगर : काली नदी को पुनर्जीवन देने के लिए अफसरों ने सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया है। नदी के कार्य में करीब दस गांवों के लोगों ने सहयोग दिया है।

नीर फाउंडेशन के अध्यक्ष रमन त्यागी ने शुक्रवार को डीएम राजीव शर्मा, सीडीओ अर्चना वर्मा के साथ मिलकर अंतवाड़ा में दस ग्रामों के प्रधान समेत लोगों को नदी बचाओ का संकल्प दिलाया। डीएम, सीडीओ के साथ अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी सहयोग दिया है।

चंदा जुटाकर होगी सफाई

काली नदी के लिए चंदा जुटाकर कार्य किया जाएगा। इसके लिए डीएम, सीडीओ ने 51-51 हजार रुपये देने की घोषणा की है। शुक्रवार को पांच लाख रूपये एकत्र किए गए। रमन त्यागी ने बताया कि ¨हडन की प्रमुख सहायक नदी काली पूर्वी अपने उद्गम स्थल से साथ स्वच्छ बहने लगेगी, तभी बात बन सकेगी। उद्गम स्थल पर झील बनाने तथा उसके मुख्य मार्ग को पुर्नजीवित करने का काम एक माह पूरा होगा।

chat bot
आपका साथी