महिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड

मुजफ्फरनगर: कायाकल्प अवार्ड 2017-18 के तहत जिला महिला अस्पताल के प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:13 PM (IST)
महिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड
महिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड

मुजफ्फरनगर: कायाकल्प अवार्ड 2017-18 के तहत जिला महिला अस्पताल के प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त करने पर सीएमएस डॉ. अमिता गर्ग को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार अस्पताल मैनेजर प्रियंका तोमर व क्वालिटी मैनेजर डॉ. इफ्तिखार अली तथा सीएमएस ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।

गत वर्ष अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री कायाकल्प अवार्ड के तहत शासन से नियुक्त चिकित्सकों की टीम ने जिला व महिला अस्पताल का निरीक्षण कर विभिन्न ¨बदुओं पर जांच के बाद शासन को रिपोर्ट प्रेषित की थी। इससे पूर्व मंडल स्तर के अधिकारियों ने भी आंतरिक परीक्षण कर शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी थी। इस दौरान अस्पताल में सफाई का स्तर, प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न आठ ¨बदुओं पर गुणवत्ता का परीक्षण किया गया था। परीक्षण उपरांत प्रदेश के सभी चिकित्सालयों को प्रदान किए गए अंकों के तुलनात्मक अध्ययन व आंकलन के बाद महिला अस्पताल को प्रदेश भर में पांचवा स्थान प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री कायाकल्प अवार्ड 2017-18 के तहत अस्पताल को सात लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान करने की घोषणा की गई थी। बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ ¨सह ने सीएमएस डॉ. अमिता ¨सह, हास्पिटल मैनेजर प्रियंका तोमर तथा क्वालिटी मैनेजर डॉ. इफ्तिखार अली को संयुक्त रूप से यह अवार्ड प्रदान किया गया। सीएमएस डॉ. अमिता गर्ग ने बताया कि यह सभी के साझा प्रयास का फल है।

chat bot
आपका साथी