सड़क हादसे में ऊर्जा निगम के जेई घायल

अंतवाड़ा गांव के निकट सड़क हादसे में विद्युत निगम के जेई घायल हो गए जिन्हें गंभीर अवस्था में मोदीपुरम के निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। खतौली में विद्युत वितरण खंड के अंतवाड़ा गांव के फीडर पर तैनात अवर अभियंता सुनील कुमार मंगलवार को बाइक से खतौली बिजलीघर आ रहे थे। जैसे ही वह फीडर से निकल कर सड़क पर पहुंचे तभी स्कूटी सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। अवर अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना से भीड़ एकत्र हो गई। अधिकारी भी पहुंच गए। अवर अभियंता को मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। -जासं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 12:20 AM (IST)
सड़क हादसे में ऊर्जा निगम के जेई घायल
सड़क हादसे में ऊर्जा निगम के जेई घायल

मुजफ्फरनगर जेएनएन। अंतवाड़ा गांव के निकट सड़क हादसे में विद्युत निगम के जेई घायल हो गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में मोदीपुरम के निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। खतौली में विद्युत वितरण खंड के अंतवाड़ा गांव के फीडर पर तैनात अवर अभियंता सुनील कुमार मंगलवार को बाइक से खतौली बिजलीघर आ रहे थे। जैसे ही वह फीडर से निकल कर सड़क पर पहुंचे तभी स्कूटी सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। अवर अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना से भीड़ एकत्र हो गई। अधिकारी भी पहुंच गए। अवर अभियंता को मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। -जासं

दुर्घटना में मां-पुत्र घायल

छपार : नेशनल हाईवे-58 पर सिसौना के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार मां-पुत्र घायल हो गए। किसान सेवा सहकारी समिति छपार की एमडी प्रीति त्यागी मंगलवार सुबह बेटे आयुष के साथ मुजफ्फरनगर से छपार आ रही थीं। जैसे ही वह नेशनल हाईवे-58 पर सिसौना के पास पहुंचीं तो पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों स्कूटी सवार घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। -संसू

दो पक्षों में मारपीट

पुरकाजी : खाईखेड़ी में मंगलवार दोपहर प्लाट के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी व मारपीट हो गई। पुलिस के अनुसार प्लाट स्वामी गांव से बाहर रहता है। पड़ोस में रहने वाले दो पक्षों ने वहां पशु बांधने शुरू कर दिए। मंगलवार को दोनों ओर के लोगों में मारपीट हो गई। पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने विवाद निपटाने के लिए प्लाट स्वामी को बुलवाया है। जिम्मेदार लोग दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयास में जुटे थे। संसू दो पक्षों में संघर्ष, महिला सहित दो घायल

संवाद सूत्र, ककरौली : ग्राम खोकनी निवासी दीपक व शुभम पक्ष में पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार शाम संघर्ष हुआ। एक पक्ष जब राज मिस्त्री को बुलाने जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया। कुछ ही समय में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। एक दूसरे पर दोनों ओर से पथराव व लाठी डंडों से हमला बोला। संघर्ष में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। दो लोगों को हिरासत में लिया है। अभी किसी ओर से तहरीर नहीं आई है।

मारपीट में महिला घायल

बुढ़ाना : कस्बे के सफीपुर पट्टी मोहल्ले में दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया। सफीपुर पट्टी निवासी कोमल पत्नी मोहित ने तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी मर्जी से मोहित से शादी की थी। इस बात की रंजिश रखने वाले मोहल्ले के लोगों ने उसके पति के साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपितों ने घर में घुसकर महिलाओं से भी मारपीट की। उन्होंने भागकर जान बचाई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। -संसू

chat bot
आपका साथी