कोरोना से महिला की मौत, 357 मिले पाजिटिव

जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को 357 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। मेडिकल कालेज में उपचाराधीन कोरोना पाजिटिव महिला मरीज की मौत हो गई जबकि उपचार के बाद 111 मरीज स्वस्थ हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:08 AM (IST)
कोरोना से महिला की मौत, 357 मिले पाजिटिव
कोरोना से महिला की मौत, 357 मिले पाजिटिव

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को 357 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। मेडिकल कालेज में उपचाराधीन कोरोना पाजिटिव महिला मरीज की मौत हो गई, जबकि उपचार के बाद 111 मरीज स्वस्थ हो गए।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग परेशान है। पाजिटिव पाए जा रहे मरीजों को बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में उपचार दिया जा रहा है। सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने बताया कि इस समय कोविड-19 हास्पिटल मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में करीब 135 मरीज भर्ती हैं। बताया कि इनमें 75 से अधिक मरीज एल-तीन के हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को मेडिकल कालेज में उपचाराधीन 61 वर्षीय महिला की कोरोना के चलते मौत हो गई। महिला को पाजिटिव आने पर 13 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। जांच रिपोर्ट के अनुसार 357 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होने बताया कि 111 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक 12321 लोग कोविड-19 पाजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 9,455 उपचार के बाद स्वस्थ हुए। बताया कि इस समय 2,730 कोरोना पाजिटिव मरीज उपचार पा रहे हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा 136 पर पहुंच गया है। जिला जेल में फूटा कोरोना बम, 41 मिले पाजिटिव

संक्रमण ने जिला जेल को भी चपेट में ले लिया है। सोमवार को जिला जेल में निरुद्ध 41 बंदी कोरोना पाजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्र में 228, मुजफ्फरनगर देहात में 38, शाहपुर में 13, मोरना में 11, जानसठ में चार, चरथावल में नौ, बुढ़ाना में छह, बघरा में आठ, पुरकाजी में पांच मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए।

chat bot
आपका साथी