हौसले के हथियार से जीतनी होगी कोरोना से जंग

कोरोना पाजिटिव मरीजों को घरों पर ही दवाइयां तथा सलाह उपलब्ध करा रही रैपिड रेस्पांस टीम अरबन के प्रभारी डा. राकेश बंसल का कहना है कि हौसले के हथियार से ही कोरोनो से जंग जीतनी होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण इतना खतरनाक नहीं है जितना की इसकी दहशत फैल रही है। उन्होंने कहा कि लक्षण नजर आते ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाए तो सबकुछ समय पर नियंत्रित हो जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:02 AM (IST)
हौसले के हथियार से जीतनी होगी कोरोना से जंग
हौसले के हथियार से जीतनी होगी कोरोना से जंग

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। कोरोना पाजिटिव मरीजों को घरों पर ही दवाइयां तथा सलाह उपलब्ध करा रही रैपिड रेस्पांस टीम अरबन के प्रभारी डा. राकेश बंसल का कहना है कि हौसले के हथियार से ही कोरोनो से जंग जीतनी होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण इतना खतरनाक नहीं है जितना की इसकी दहशत फैल रही है। उन्होंने कहा कि लक्षण नजर आते ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाए तो सबकुछ समय पर नियंत्रित हो जाता है।

डा. राकेश बंसल का कहना है कि कोई भी संक्रामक रोग हो उसमें आइसोलेशन जरूरी है। उनका मानना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में शारीरिक दूरी निहायत जरूरी है। एक-दूसरे से कम से कम छह फिट की दूरी बनाएं रखें। खासकर वे लोग जिनमें नजला, जुकाम तथा बुखार आदि के लक्षण नजर आ रहे हैं। वे मास्क जरूर लगाएं। अन्य लोग भी इसलिए मास्क लगाएं कि संक्रमित लोगों से उन तक संक्रमण न पहुंच पाए। उन्होंने लोगों से बार-बार साबुन से हाथ धोने की अपील की। धैर्य बनाएं रखें, हिम्मत से होती है जीत सुनिश्चित

डा. राकेश बंसल का कहना है कि जंग ताकत के साथ हिम्मत से जीती जाती है। यहां समझा जा सकता है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में ताकत का आशय शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता से है, लेकिन यदि संक्रमित होते ही कोई हिम्मत हार जाएगा तो मुश्किल होगी। इसलिए उपचार तथा मन की दृढ़ता का समन्वय बनाए रखना आवश्यक है। लक्षण नजर आने पर न बरतें कोई भी लापरवाही

रैपिड रेस्पांस टीम के नगर प्रभारी डा. राकेश बंसल का कहना है कि यदि कोरोना का कोई भी लक्षण जैसे नजला, बुखार या कोई अन्य नजर आता है तो बिना लापरवाही किये जांच कराएं। स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहें और सलाह लेते रहें। समय रहते उपचार जरूरी है। उपचार और थोड़ी सी सावधानी से कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। गंभीर बीमार रखें अपना ख्याल, उपचार रहे जारी

डा. राकेश बंसल का कहना है कि हृदय रोग, मधुमेह तथा दूसरी बीमारियों से ग्रस्त लोग अपना खास ख्याल रखें। जो उपचार चल रहा है उसमें कोई लापरवाही न बरतें। गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों पर कोरोना सीधा हमला करता है। कोरोना से अधिकतर ऐसे ही लोगों की मौत हुई जो पहले से दूसरी बीमारियों से ग्रस्त थे।

chat bot
आपका साथी