सहावली में बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट : कपिलदेव

कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय में मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना कृषक दुर्घटना सहायता के लाभार्थियों को चेक वितरित करते हुए राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:02 AM (IST)
सहावली में बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट : कपिलदेव
सहावली में बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट : कपिलदेव

मुजफ्फरनगर, जेएनएन :: कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना, कृषक दुर्घटना सहायता के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि मंडी के पानी को साफ कर खेतों की सिचाई में इस्तेमाल किए जाने के लिए गांव सहावली में 250 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। शहर को रिग रोड से शीघ्र ही जोड़ा जाएगा। तीन माह में तीन पुल जनता के हैंडओवर कर दिए जाएंगे।

कौशल विकास एवं प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत तेजलहेड़ा निवासी सतेन्द्र पुत्र लाल सिंह को 30 हजार, राजकुमार पुत्र बलवंत निवासी मनव्वरपुर कलां को 11 हजार, नन्हा पुत्र संगत हुसैनपुर को 15 हजार, नईम अहमद पुत्र सगीर अहमद पुरकाजी को चार हजार, इम्तियाज नबी पुत्र गुलाम नबी को 15 हजार, इलियास नबी पुत्र गुलाम नबी को पांच हजार, कमर अब्बार पुत्र अली अब्बास संधावली 30 हजार, शर्मिला पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी योगेंद्र नगर को 30 हजार का चेक दिया। वहीं कृषक दुर्घटना सहायता योजना में पूजा रानी पुत्री रूपराम निवासी नरा को 40 हजार, मुनेश पत्नी रोहताश निवासी पचेंडा कलां को दो लाख, मुन्नी पत्नी स्व. भूषण निवासी बढेडी को दो लाख के चेक वितरित किए। इसके अलावा 50 व्यापारियों को चार-चार तिरपाल तथा फल व सब्जी वाले सौ किसानों को चार-चार कैरेट प्रदान की।

राज्यमंत्री ने कहा कि करीब 20 करोड़ की लागत से काली नदी पुल, पर्दाफाश पुल तथा मिमलाना रोड व चरथावल रोड को मिलाने वाला पुल तीन-चार माह में लोकार्पित कर दिए जाएंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व नितिन गडकरी के सहयोग से शामली रोड से सहारनपुर रोड को मिलाने वाला बाईपास स्वीकृत हो गया है। इस पर भी शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा। शहर में जरूरी वाहन ही अंदर आएंगे। भारी वाहन रिग रोड से गुजरेंगे। गांव सहावली के 250 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लान स्वीकृत हो गया है। इससे मंडी के पानी को साफ कर खेती के काम में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कुछ लोग देश को तोड़ने में लगे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना है। संजय मित्तल, जितेन्द्र कुच्छल, हरिशंकर मूंदड़ा ने संबोधित किया। संचालन श्याम सिंह सैनी ने किया। सैकड़ों व्यापारी, किसान मौजूद रहे। बिना कर्मचारी के जलता मिला हीटर

राज्यमंत्री ने मंडी समिति कार्यालय का निरीक्षण किया। प्रधान लिपिक के कमरे में कोई कर्मचारी नहीं था, वहां हीटर जलता मिलने पर उन्होंने स्टाफ को फटकार लगाई।

chat bot
आपका साथी