मतदान आज, चुनावी रण में 12918 प्रत्याशी

बढ़ते कोरोना संक्रमण और अव्यवस्थाओं के बीच सोमवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन दिनभर तैयारी में जुटा रहा। आज सुबह सात बजे से 1060 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:18 PM (IST)
मतदान आज, चुनावी रण में 12918 प्रत्याशी
मतदान आज, चुनावी रण में 12918 प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। बढ़ते कोरोना संक्रमण और अव्यवस्थाओं के बीच सोमवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन दिनभर तैयारी में जुटा रहा। आज सुबह सात बजे से 1060 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान व सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर 12918 प्रत्याशी मैदान में हैं। 17 लाख दो हजार दो सौ 30 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे संपन्न होगा। मतदान के लिए जनपद में 1060 मतदान केंद्र और 2976 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य के 43 वार्डो में भाजपा, रालोद, सपा, बसपा, कांग्रेस समर्थित समेत 744 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसी क्रम में 498 ग्राम पंचायतों में प्रधानी के लिए 4388 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। बीडीसी पद के लिए 4376 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 3410 उम्मीदवार दौड़ में हैं। पंचायत चुनाव के लिए जनपद को पांच सुपर जोन, 24 जोन और 118 सेक्टर में बांटा गया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। इन्होंने कहा

पंचायत चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल रहेगा। ऐसी व्यवस्था की गई है कि मतदाता को परेशानी न उठानी पड़े। महिला और पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर पेयजल, बिजली और पानी की व्यवस्था की गई है। लोगों से अपील है कि मास्क लगाकर मतदान करें।

- सेल्वा कुमारी जे. जिला निर्वाचन अधिकारी ब्लाकवार मतदान केंद्र और मतदाता

ब्लाक ग्राम पंचायत मतदान केंद्र मतदाता

पुरकाजी 43 83 116832

सदर 53 163 289676

बघरा 48 94 184159

चरथावल 59 111 174940

खतौली 84 144 213057

जानसठ 61 133 187324

मोरना 50 105 174842

बुढ़ाना 60 139 218733

शाहपुर 40 88 142667

chat bot
आपका साथी