श्रमदान कर स्वच्छता कार्य करने की दिलाई शपथ

नेहरू युवा केंद्र ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रविवार को मोरना के गंगा पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बापू का एक ही सपना स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना आदि नारों के बीच ग्रामीणों को श्रमदान कर स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:51 PM (IST)
श्रमदान कर स्वच्छता कार्य करने की दिलाई शपथ
श्रमदान कर स्वच्छता कार्य करने की दिलाई शपथ

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। नेहरू युवा केंद्र ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रविवार को मोरना के गंगा पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें 'बापू का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना' आदि नारों के बीच ग्रामीणों को श्रमदान कर स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम सुधार सेवा समिति के अध्यक्ष मा. ऋषिपाल सिंह ने कहा कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह हैं कि वहां के नागरिक न गन्दगी करते हैं और न ही होने देते हैं। 'बापू का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना', 'गांधीजी ने दिया संदेश स्वच्छ रखो भारत देश', 'आओ फिर बदलाव करें देश का कोना कोना साफ करें जैसे नारों के बीच उन्होंने ग्रामीणों को साल भर में 100 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता कार्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्रीति पाल ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दो अगस्त स्वच्छता गोष्ठी वेबीनार, तीन से छह अगस्त स्वच्छता जागरूकता रैली, जनसंपर्क,

पंफलेट वितरण, प्रभात फेरी, सात को चित्रकला प्रतियोगिता, आठ से 14

अगस्त तक सार्वजनिक स्थलों पर

सफाई, प्लास्टिक मुक्त ग्राम अभियान, 14 को क्विज प्रतियोगिता व 15 अगस्त को जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में संतोष चेरिटेबल ट्रस्ट की सचिव सन्तोष उपाध्याय, दुर्गेश शर्मा, मनीष कुमार और अभिनव पाल अभिषेक कुमार, चौधरी ईसम सिंह, उपाध्याय समाज के जिला महासचिव मा. बिजेंद्र उपाध्याय, स्वीटी उपाध्याय आदि मौजूद रहे। - - - - - - मेधावियों को सम्मानित करेगी जाट महासभा

मुजफ्फरनगर: जनपद जाट महासभा की बैठक में संगठन की भावी योजनाओं पर चर्चा हुई। जाट समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं व समाज के गणमान्य लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

जनपद जाट महासभा के प्रेस प्रवक्ता अनिल चौधरी मुन्नू ने बताया कि गांधी कालोनी वर्मा पार्क स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित बैठक में संगठन की भावी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जल्द ही सम्मान समारोह आयोजित कर जाट समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, ब्लाक प्रमुख, बीडीसी व ग्राम प्रधान आदि को सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्षता जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान व संचालन ब्रजवीर सिह एडवोकेट ने किया। बैठक में संतोष कुमार वर्मा, यशपाल सिह, देवेन्द्र सिंह तोमर एड., डा.रविन्द्र पंवार, श्यामपाल चेयरमैन, युद्धवीर सिंह, समयपाल सिंह, नीरज बालियान, महक सिंह, जगवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, अमित चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी