सजग प्रहरियों को किया सम्मानित

सामाजिक चेतना के लिए समय-समय पर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले सजग प्रहरियों को होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:01 AM (IST)
सजग प्रहरियों को किया सम्मानित
सजग प्रहरियों को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सामाजिक चेतना के लिए समय-समय पर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले सजग प्रहरियों को होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में सम्मानित किया गया। उप्र. योग एसोसिएशन की ओर से हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों को अहमियत देने की अपील की।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल, एसडीएम सदर दीपक कुमार, डीआइओएस गजेंद्र सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. लोकेश चंद्र गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में योग, समाजसेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले कर्मयोद्धाओं का सम्मान किया गया। देवराज पंवार, सोनिया लुथरा, संजीव जलोत्रा, निक्की त्यागी, नीलम चौधरी, सत्यप्रकाश रेशु, विकास बालियान, रामकुमार तायल, नवीन सिघल, अमित, बीना शर्मा, पूनम शर्मा, गौरव मलिक, डा. धीरेंद्र गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया। योगाचार्य अनुज शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने योग क्रियाओं में प्रतिभाग किया, जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। डीआइओएस समेत अतिथियों ने नियमित योग करने और शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम कराने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन विकास भार्गव एवं अनिल शास्त्री ने किया। इस दौरान तेजस मुनि, समृद्धि त्यागी, सुरेंद्र मान, कुलदीप सिवाच, संदीप कुमार, डा. राजीव कुमार, पंकज धीमान, अनुज शर्मा, डा. जीत सिंह, डा. कीर्तिवर्धन, रचना सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी