इंटरनेट मीडिया पर गोली से घायल युवक की वीडियो वायरल

बुढ़ाना में बिना अनुमति मेरठ-करनाल हाईवे पर चल रही अवैध भैंसा-बुग्गी दौड़ में फायर किए जाने की बात कहते हुए घायल युवक की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायल युवक बागपत जिले का बताया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:24 PM (IST)
इंटरनेट मीडिया पर गोली से घायल युवक की वीडियो वायरल
इंटरनेट मीडिया पर गोली से घायल युवक की वीडियो वायरल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में बिना अनुमति मेरठ-करनाल हाईवे पर चल रही अवैध भैंसा-बुग्गी दौड़ में फायर किए जाने की बात कहते हुए घायल युवक की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायल युवक बागपत जिले का बताया जा रहा है।

क्षेत्र के गांव इटावा व बिटावदा के बीच मेरठ-करनाल हाइवे पर कुछ अज्ञात लोगों ने अवैध रूप से भैंसा-बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन गुपचुप तरीके से किया था। बताया जा रहा है कि उक्त दौड़ में बागपत जनपद के कई गांवों से युवक अपने भैंसा-बुग्गी समेत हिस्सा ले रहे थे। राहगीरों ने बताया कि पीछे दौड़ रहे एक प्रतिभागी ने आगे निकलने वाली भैंसा-बुग्गी पर फायर कर दिया। जिसमें एक युवक की कमर में गोली लगने से वह घायल हो गया और अफरा तफरी मच गई। आयोजकों समेत सभी वहां से निकल लिए। घायल युवक को उसके साथी उठा कर निजी अस्पताल में दिखाने की बात कहते हुए नौ दो गयारह हो गए। थोड़ी देर बाद इस घटना की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गई। घटना का संज्ञान लेते हुए इस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन वहां आयोजक और प्रतिभागी नही मिले। चर्चा है कि घायल युवक बागपत जनपद के हिम्मतपुर सूजती गांव का है। एसएसआइ लेखराज सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। किसी पीड़ित की ओर से तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी