धूमधाम से मनाई वाल्मीकि जयंती

कस्बा एवं देहात क्षेत्र में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। लुहसाना गांव में युवाओं की टोली ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली। बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर गांव के कई प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर फल व मिष्ठान वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:04 PM (IST)
धूमधाम से मनाई वाल्मीकि जयंती
धूमधाम से मनाई वाल्मीकि जयंती

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कस्बा एवं देहात क्षेत्र में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। लुहसाना गांव में युवाओं की टोली ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली। बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर गांव के कई प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर फल व मिष्ठान वितरण किया। कोरोना संक्रमण के चलते नवयुवक संघ ने शोभायात्रा सादगीपूर्ण तरीके से निकाली। वीरेंद्र वाल्मीकि ने कहा कि वाल्मीकि पहले कवि, लेखक, वैज्ञानिक व दार्शनिक होने के साथ विश्व के पहले गुरुकुल के संस्थापक थे। उन्होंने हमारे देश के पवित्र ग्रंथ 'रामायण' की रचना कर संस्कृत भाषा एवं भारतीय संस्कृति की रचना की। राजा रामचंद्र की एक भगवान के रूप में पहचान कराई। इस मौके पर सत्यवीर, जयवीर, अमरपाल, कुलदीप, गुड्डू, शेखर, सचिन व रवि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी