यातायात माह में भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी

सरकार का यातायात माह हो या फिर सप्ताह लेकिन सड़क पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी हो रही है। बाइक पर बिना हेलमेट या सवारी के रूप में चार का चलना आम बात है। वाहनों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:02 PM (IST)
यातायात माह में भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी
यातायात माह में भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सरकार का यातायात माह हो या फिर सप्ताह, लेकिन सड़क पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी हो रही है। बाइक पर बिना हेलमेट या सवारी के रूप में चार का चलना आम बात है। वाहनों के बाहर सवारियों के रूप में लटके लोग यातायात अभियान की पोल खोलता नजर आता है। पिछले करीब तीन माह से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरा सरकारी अमला सड़कों पर है। नवंबर भी यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। हाइवे हो या लिक मार्ग सभी जगहों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी साफ नजर आती है। लोड वाहन, कार में सीट बैल्ट न लगाना, शराब पीकर वाहन चलाना, बाइकों पर बिना हेलमेट व दो से ज्यादा का चलना आम बात है। डग्गामार वाहनों में ठूंस-ठूंस कर भरी सवारियां नियमों की अनदेखी करते साफ नजर आते हैं। पुलिस और परिवहन विभाग स्कूलों में तथा सार्वजनिक गोष्ठियों में लोगों को सचेत तो करते नजर आते है, लेकिन इसका फायदा कुछ नजर नहीं आता। पुलिस अफसरों की माने तो समय-समय पर अभियान चलाते है, चालान काटने के अलावा जुर्माना भी वसूला जाता है, लेकिन लोग सुधरने को तैयार नहीं है। लोगों को भारी जुर्माने का भी कोई भय नहीं है।

chat bot
आपका साथी