अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी
खतौली में पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (पीसीपीएनडीटी) के तहत शनिवार को कस्बे के अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की गई।
मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। खतौली में पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (पीसीपीएनडीटी) के तहत शनिवार को कस्बे के अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की गई। एसडीएम और चिकित्सा प्रभारी ने पुलिस को साथ लेकर पांच केंद्रों पर जांच की। दो केंद्र बंद मिले। सभी केंद्रों पर गर्भवती व सामान्य रोगियों का रिकार्ड देखा गया।
पीसीपीएनडीटी कानून के कारण प्रत्येक अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जांच कराने के लिए आने वाली गर्भवती महिला का रिकार्ड सुरक्षित रखना होता है। महिला की किस संबंध में जांच की गई है। इसके लिए उसके आधार कार्ड के साथ उसके स्वजन का भी रिकार्ड अल्ट्रासाउंड केंद्र पर गोपनीय रूप से रखने के नियम हैं। इस रिकार्ड को स्वास्थ्य विभाग को भेजने के निर्देश हैं। अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर लिग परीक्षण को लेकर प्रदेश सरकार सख्ती बरत रही है। इसके चलते शनिवार को एसडीएम इंद्राकांत द्विवेदी और चिकित्सा प्रभारी डा. पुष्पेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर जांच की। बुढ़ाना रोड, होली चौक, जानसठ रोड के साथ कस्बे के पांच अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर पड़ताल की गई। अधिकारियों ने सभी रिकार्ड देखे और संचालकों से पूछताछ की। कहीं कोई संदिग्ध या नियम विरुद्ध कार्य नहीं मिला। प्रशासन की कार्रवाई से अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों में अफरातफरी मची रही। 8515 कोरोना पाजिटिव हो चुके स्वस्थ
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर : जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ काफी नीचे जा रहा है। नए मरीजों में कमी आई है तथा अधिकतर मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो रहे हैं। वर्तमान में केवल पांच पाजिटिव मरीज ही उपचाराधीन हैं, जबकि जिले में अब तक 8515 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर हास्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। हालांकि कोरोना के कारण इस दौरान 110 मरीजों की मौत हुई। अब तक जिले में 8630 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।