शातिरों ने एक दिन में की दो जनपदों में लूट

पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) पड़ोसी जनपद में लूट कर सनसनी फैलाने के बाद तीन शातिर बदमाशों ने द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 11:37 PM (IST)
शातिरों ने एक दिन में की दो जनपदों में लूट
शातिरों ने एक दिन में की दो जनपदों में लूट

पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) : पड़ोसी जनपद में लूट कर सनसनी फैलाने के बाद तीन शातिर बदमाशों ने देर रात कस्बे में लूट की घटना को अंजाम दिया था। भीड़ के घेरने पर फायर कर दिया। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गए आरोपित का चालान कर दिया। दूसरे बदमाश को देवबंद पुलिस ने भी मुठभेड़ के बाद हिरासत में लिया है। तीसरे की तलाश में पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी।

कस्बे में देर रात शातिर बदमाशों ने फर्नीचर कारोबारी से 60 हजार की नकदी लूट ली थी। घटना के बारे में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सिल्वर कलर की स्प्लेंडर बाइक सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार दोपहर देवबंद में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसके बाद तीनों सूबे की सीमा से सटे उत्तराखंड के खेड़ाजट गांव चले गए। रात करीब साढ़े नौ बजे तीनों हेलमेट लगाकर लक्सर मार्ग पहुंचे। फर्नीचर शोरूम पर लूट कर जैसे ही जाने लगे तो दुकानदार के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई। बदमाश फायर करते हुए धमात नहर पुल की ओर भाग लिए। पुलिस ने जवाबी फायरिग कर पब्लिक के सहयोग से मूल निवासी झबरेड़ा के भिस्तीपुर व देवबंद के मिरगपुर के हाल निवासी शुभम पुत्र सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से लूटी गई रकम से 1100 रुपये, एक तमंचा 315 बोर तथा दो कारतूस बरामद हुए। बताया कि इसके दो साथी आकाश पुत्र प्रेम बाल्मीकि निवासी मिरगपुर देवबंद तथा शादीराम उर्फ संदीप पुत्र कंवरपाल निवासी खेड़ाजट कोतवाली मंगलौर है। बाकी बची हुई लूटी रकम फरार आरोपितों के पास बताई है। पुरकाजी की घटना में फरार आरोपी आकाश को देवबंद पुलिस ने रात डेढ़ बजे मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। कारोबारी निर्देश की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गए शुभम का चालान कर दिया। तीसरे की तलाश में पुलिस की दबिश दे रही है।

chat bot
आपका साथी