लूट की योजना बनाते तीन बदमाश दबोचे

उनके पास से एक तमंचा कारतूस व दो चाकू बरामद करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 11:06 PM (IST)
लूट की योजना बनाते तीन बदमाश दबोचे
लूट की योजना बनाते तीन बदमाश दबोचे

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पुलिस ने गश्त के दौरान लूट की योजना बनाते हुए तीन बदमाश दबोच लिए। उनके पास से एक तमंचा, कारतूस व दो चाकू बरामद करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया है।

शनिवार रात कस्बा चौकी इंचार्ज चंद्रसेन सैनी अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे में गश्त कर रह थे। जब वह डीएवी कालेज के फील्ड के पास पहुंचे तो नजदीक में स्थित एक खंडहर में बैठे तीन युवक उन्हें देखकर भागने का प्रयास करने लगे। कुछ दूर पीछा करने के बाद युवकों को दबोच लिया। थाने लाकर पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कस्बे के कई दुकानदार रात को अपनी दुकानें बंद करके स्टेट बैंक वाले मार्ग से घर जाते हैं। वह उन दुकानदारों को ही लूटने की योजना बना रहे थे। युवकों ने अपनी पहचान इरफान पुत्र मेहरबान निवासी मोहल्ला बेरियान नवाब पुत्र सद्दाम निवासी काशीराम कालोनी व शान मोहम्मद पुत्र कय्यूम कुरैशी निवासी जानसठ के रूप में कराई। एसएसआइ सुरेश कुमार ने बताया कि तीनों के खिलाफ पहले भी जानसठ कोतवाली में दो-तीन मुकदमें दर्ज है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी