हादसे में ट्रक चालक की मौत, पांच अन्य घायल

बुढ़ाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर ट्रक व ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत में घायल ट्रक चालक की मौत हो गई। पांच अन्य घायलों को मेरठ अस्पताल रेफर किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:06 PM (IST)
हादसे में ट्रक चालक की मौत, पांच अन्य घायल
हादसे में ट्रक चालक की मौत, पांच अन्य घायल

मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। बुढ़ाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर ट्रक व ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत में घायल ट्रक चालक की मौत हो गई। पांच अन्य घायलों को मेरठ अस्पताल रेफर किया गया है।

क्षेत्र के जौला गांव निवासी शाहिद पुत्र मोमीन ट्रैक्टर-ट्राली से मेरठ में ईट सप्लाई का काम करता है। शनिवार की अलसुबह वह अपने भाई सनव्वर व अन्य तीन लोगों के साथ जौला के एक भट्ठे से मेरठ के लिए ईट लेकर चला था। मेरठ-करनाल हाईवे पर इटावा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक चालक गाजियाबाद के भोजपुर निवासी इरफान पुत्र महमूद व ट्रैक्टर सवार शाहिद, सनव्वर व मुशाहिद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर भी टूटकर बिखर गया। ट्राली पर बैठे दो अन्य ग्रामीण भी चोटिल हुए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। गंभीर घायल ट्रक चालक इरफान, ट्रैक्टर चालक शाहिद, सनव्वर व मुशाहिद को मेरठ रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान ट्रक चालक इमरान की मौत हो गई अन्य गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक के स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है। सड़क हादसे में एक की मौत, सात घायल

जागरण संवाददाता, खतौली : शनिवार को सड़क हादसों में एक की मौत हो गई, जबकि महिला समेत सात लोग घायल हो गए। मेरठ जिले के बहसूमा निवासी सेवानिवृत्त अमीन राधेश्याम पुत्र बाबूराम सायंकाल मोपेड से घर लौट रहा था। खतौली-मीरापुर मार्ग पर कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। मोपेड क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार पलट गई। घायल राधेश्याम को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के स्वजन को सूचना दी और शव मर्चरी भिजवाया है।

उधर, नेशनल हाईवे पर झिलमिल रेस्टारेंट के निकट कार चालक ने बाइक सवार माज पुत्र अनवर निवासी सनौता थाना फलावदा, मेरठ को टक्कर मार दी। युवक को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कार सवार वृद्धा सुदेश पत्नी तिलकराम निवासी सिविल लाइन, रुड़की, हरिद्वार घायल हो गई। वहीं, मंसूरपुर थाना क्षेत्र में अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें अनुप पुत्र रामप्रकाश, उसकी पत्नी मोहिनी वैशाली गार्डन, गाजियाबाद, अभिषेक पुत्र अमित गामडी, दिल्ली के अलावा ट्रैक्टर चालक प्रवीण पुत्र रामपाल गांव नावला, मंसूरपुर घायल हो गया। बेगराजपुर में हुए सड़क हादसे में गुलफाम व उसकी पत्नी तबस्सुम, मां फैमिदा घायल हो गए। अन्य सड़क दुर्घटना में रवींद्र पुत्र ओमकार निवासी धनोरा, बिड़ौली घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार दिलाया।

chat bot
आपका साथी