ट्रक व पिकअप की टक्कर, बाल-बाल बचे

बिजनौर निवासी सुक्रमपाल अपने साथी शुभम व विजय के साथ पिकअप से मीरापुर की ओर जा रहा था। देवल गंगनहर के पास वाहन को ओवर टेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक से पिकअप टकरा गई। हादसे में तीनों मामूली घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को उपचार दिलाया तथा वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 12:19 AM (IST)
ट्रक व पिकअप की टक्कर, बाल-बाल बचे
ट्रक व पिकअप की टक्कर, बाल-बाल बचे

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बिजनौर निवासी सुक्रमपाल अपने साथी शुभम व विजय के साथ पिकअप से मीरापुर की ओर जा रहा था। देवल गंगनहर के पास वाहन को ओवर टेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक से पिकअप टकरा गई। हादसे में तीनों मामूली घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को उपचार दिलाया तथा वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। करंट लगने से दो बालक झुलसे

चरथावल : मुर्दापट्टी मोहल्ला निवासी पांच वर्षीय अनस पड़ोसी आहिल पुत्र आसिफ के साथ बुधवार को मकान की छत पर खेल रहे थे तभी छत के पास से गुजर रही विद्युत लाइन पर कबूतर बैठा देखकर 6 वर्षीय आहिल ने पकड़ने की कोशिश की, जिससे दोनों करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए। बच्चों की चीख सुनकर परिजन दौडे़ और करंट से झुलसे गंभीर रूप से दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से घायल आहिल को मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया है। -संसू

अवैध शराब समेत तीन गिरफ्तार

बुढ़ाना : पुलिस ने बताया कि कस्बे के खतौली तिराहा के पास अलीपुर अटेरना गांव निवासी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद हुई। दूसरे मामले में पुलिस ने परासौली गांव रजवाहे की पुलिया से जौला गांव निवासी मुकेश को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीसरे मामले में जौला गांव की नहर पटरी से जौला गांव निवासी ओमवीर से अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों का चालान कर दिया। -संसू ट्रेन की चपेट में आने से मौत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। रतनपुरी गांव के कक्षा 12 के छात्र की रेवाड़ी-हरियाणा में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रतनपुरी निवासी प्रिस पुत्र कप्तान कल गांव से नौकरी के लिए गया था। बुधवार सुबह रेवाड़ी रेलवे पुलिस ने उसकी मौत होने की सूचना दी, जिस पर स्वजन शव लेने रेवाड़ी पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर स्वजन गांव पहुंच गए हैं तथा अंतिम संस्कार किया।

chat bot
आपका साथी