ट्रैप शू¨टग में नवाब मियां को गोल्ड मेडल

अलीगढ़ में आयोजित हुई 41वीं उप्र स्टेट शू¨टग चैंपियनशिप। वेटरेंस कैटेगरी में किया था प्रतिभाग, नाम है सैकड़ों रिकार्ड।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:27 PM (IST)
ट्रैप शू¨टग में नवाब मियां को गोल्ड मेडल
ट्रैप शू¨टग में नवाब मियां को गोल्ड मेडल

मुजफ्फरनगर : अलीगढ़ में आयोजित हुई 41वीं उप्र स्टेट शू¨टग चैंपियनशिप में नगर के नजर कालोनी निवासी जीआर खान उर्फ नवाब मियां ने ट्रैप शू¨टग में सही निशाना साधते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। नवाब मियां ने यह उपलब्धि वेटेरेंस कैटेगरी में प्रतिभाग करते हुए हासिल की।

अलीगढ़ के छेरत शू¨टग रेंज में उप्र स्टेट शू¨टग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। चैंपियनशिप में पूर्व सांसद अमीर आलम खां के बड़े भाई नवाब मियां ने वेटेरेंस श्रेणी में प्रतिभाग किया था। शू¨टग प्रतियोगिता में वह पहले स्थान पर रहे। नवाब मियां ने अलीगढ़ से लौटकर बताया कि विपरीत परिस्थितियों में वह सटीक निशाना लगाने में सफल रहे। इससे पूर्व गत वर्ष दिल्ली के तुगलकाबाद में हुई शू¨टग चैंपियनशिप में भी नवाब मियां ने 100 में से 98 निशाने सटीक लगाकर वेटरेंस कैटगरी में ट्रैप शू¨टग में ही गोल्ड मेडल हासिल किया था। करीब 30 वर्षो से शू¨टग में हाथ आजमा रहे नवाब मियां अलग-अलग वर्ग में सैकड़ों मेडल जीत चुके हैं।

chat bot
आपका साथी