कर्तव्य परायणता व निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ ली

इंजीनियर्स क्लब ने इंजीनियर्स-डे पर आयोजित संगोष्ठी में कर्तव्य परायणता व निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ ली। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:20 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:20 AM (IST)
कर्तव्य परायणता व निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ ली
कर्तव्य परायणता व निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ ली

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। इंजीनियर्स क्लब ने इंजीनियर्स-डे पर आयोजित संगोष्ठी में कर्तव्य परायणता व निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ ली। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

महावीर चौक स्थित फूड स्टूडियो पर 'समाज के प्रति इंजीनियर का योगदान' विषय पर संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि विद्युत वितरण के अधीक्षण अभियंता बीके मिश्रा रहे। अध्यक्षता इंजी. बीआर शर्मा व संचालन इंजी. यूसी वर्मा ने किया। अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्य क्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। मुख्य अतिथि बीके मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी इंजीनियर्स को कर्तव्य परायणता एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई। संयुक्त सचिव इंजी. पीके गुप्ता ने क्लब के उद्देश्य एवं कार्यो के विषय में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के अंतर्गत सर्दी में विद्यालय की गरीब लड़कियों को ड्रेस, जूते, मौजे, वितरित किए जाते हैं और गर्मी में महावीर चौक पर चार महीने शीतल जल प्याऊ लगाई जाती है तथा वृक्षारोपण किया जाता है। विशिष्ट अतिथि ओपी एस तोमर ने विश्वेश्वरैया के जीवन-चरित एवं उनके तकनीकी विकास कार्यो की जानकारी दी। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कृष्णा व प्रियंवदा ने नृत्य, विहान, वाणी ने कविता, अनिका ने भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सिचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, पावर कार्पोरेशन, आरईडी, जिला पंचायत, नगर निगम, विकास प्राधिकरण के इंजीनियर्स ने प्रतिभाग किया। इंजी. हुकमचंद शर्मा, बीबी गुप्ता, कृष्ण कुमार, राज नारायण व केके शर्मा आदि उपस्थित रहे। - - - - मंडल अध्यक्ष बनाने पर जताई खुशी

खतौली : भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुंदरपाल ने मोर्चा का विस्तार किया है। उसमें सभासद अजय भुर्जी को खतौली व जोगेंद्र उर्फ जानी को जानसठ मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकर्ताओं ने दोनों के मंडल अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की है। रजत जैन, ऋषभ जैन, अनिल कुमार, सौरभ, नितिन, सुभाष आदि ने कहा कि दोनों मंडल अध्यक्ष पार्टी के प्रति निष्ठावान है। उनकी नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी।

chat bot
आपका साथी