सादगी व आदर्शों की पहचान थे महात्मा टिकैत

जेएनएन मुजफ्फरनगर। किसानों के मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की दसवीं पुण्यतिथि मनाते हुए भाि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:28 PM (IST)
सादगी व आदर्शों की पहचान थे महात्मा टिकैत
सादगी व आदर्शों की पहचान थे महात्मा टिकैत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। किसानों के मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की दसवीं पुण्यतिथि मनाते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने बाबा के जीवन संघर्षों के बारे में बताते हुए उनसे सीख लेने को कहा।

मंडल महासचिव नवीन राठी के आवास पर शनिवार दिन में भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। राठी ने बताया कि महात्मा टिकैत दहेज प्रथा, मृत्युभोज, दिखावा, नशाखोरी, भ्रूण हत्या आदि सामाजिक कुरीतियों पर नियंत्रण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया करते थे। बताया कि महात्मा ने पूरा जीवन किसान हितों की खातिर बिजली, सिचाई, फसलों के मूल्य, पूर्ण कर्ज माफी आदि मुद्दों की लड़ाई लड़ी। कहा कि युवाओं को उनकी सादगी व आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए। इससे पूर्व सभी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बाबा की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रालोद प्रदेश सचिव धर्मेंद्र राठी, प्रधान पति मोनू पंवार, गोल्डी राठी, चौधरी सुखपाल सिंह, चौधरी ओमपाल सिंह, सोनू राठी, किरणपाल राठी, चौधरी ब्रह्मसिंह, रवि राठी, राहुल राठी, सुरेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।

लूटपाट करने वाले बदमाश पकड़े

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुलिस ने मंडावली बांगर तिराहे से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। तीन दिन पूर्व दीपक पुत्र सुभाष निवासी गोयला, दीपक फाइनेंस का पैसा इकट्ठा कर शाहपुर जा रहे थे। रास्ते में तमंचे से अंकित करते हुए बदमाशों ने दोनों से 32000 लूट लिए थे। शनिवार को पुलिस ने लूटपाट के आरोपित सचिन उर्फ गुल्लू पुत्र मुकेश, आकाश पुत्र सचिन निवासी गांव किताश से तमंचा, चाकू साढ़े नौ हजार रूपये बरामद किए हैं। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। संसू।

-----

मीट की दुकान पर काटा चालान

खतौली: लाक डाउन के चलते मीट की दुकानें बंद है। शनिवार की सुबह पुलिस को बुढ़ाना रोड पर मीट की बिक्री की सूचना मिली। पुलिस ने मीट की दुकान पर छापा मारा। यहां ग्राहकों की भीड़ लगी मिली। पुलिस ने ग्राहकों के चालान काटा। वहीं मीट बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।-जासं

-----

हादसे में बाइक सवार घायल

खतौली: राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर केएफसी होटल के निकट कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दुष्यंत पुत्र सेवारात गांव जैतपुर थाना भौराकलां व विक्रांत पुत्र रविद्र मिल मंसूरपुर घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर भेज दिया है। बाइक सवार मुजफ्फरनगर से मेरठ जा रहे थे। घटना के बाद कार चालक भाग गया।

chat bot
आपका साथी