छात्रों को समझाया फिटनेस का महत्व..कराया योगाभ्यास

क्षेत्र के मनफौड़ा गांव स्थित मदर लैंड पब्लिक स्कूल में बुधवार को फिटनेस वीक सेलिब्रेट का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:26 PM (IST)
छात्रों को समझाया फिटनेस का महत्व..कराया योगाभ्यास
छात्रों को समझाया फिटनेस का महत्व..कराया योगाभ्यास

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जानसठ क्षेत्र के मनफौड़ा गांव स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल में बुधवार को फिटनेस वीक सेलिब्रेट का शुभारंभ किया गया। स्कूल के प्रबंधक रमेश कुमार ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार पैदा होते हैं, लेकिन आजकल की भागदौड़ की जिदगी में आम आदमी अपने स्वास्थ्य व फिटनेस पर आवश्यक ध्यान नहीं दे पाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों स्वास्थ्य व फिटनेस के लाभ बताते हुए उन्हें इसके प्रति जागरूक करना है। फिटनेस वीक सेलिब्रेट के दौरान बच्चों को विभिन्न माध्यमों से स्वस्थ व फिट रहने के तरीके बताए जाएंगे। पहले दिन बच्चों को योग व प्रणायाम के विषय में बताया गया और उन्हें योग क्रियाएं सिखाई गई। गुरुवार को उक्त विषय पर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें बच्चे चित्रों के माध्यम से फिट रहने के उपाय व उसके लाभ बताएंगे। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी