सड़क हादसे में दंपती समेत तीन घायल

बुधवार को खतौली से धनप्रकाश पुत्र रामेश्वर बाइक पर पत्नी संतोष के साथ मुजफ्फरनगर जा रहा था। नेशनल हाईवे पर नावला कट के पास वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:53 PM (IST)
सड़क हादसे में दंपती समेत तीन घायल
सड़क हादसे में दंपती समेत तीन घायल

मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। बुधवार को खतौली से धनप्रकाश पुत्र रामेश्वर बाइक पर पत्नी संतोष के साथ मुजफ्फरनगर जा रहा था। नेशनल हाईवे पर नावला कट के पास वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। घटना से चालक वाहन को लेकर भाग गया। घायल दंपती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

उधर, जानसठ रोड पर लाड़पुर गांव के समीप स्कूटी व बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में शहजाद पुत्र ताहिर घायल हो गया। घायल ताहिर को अस्पताल ले जाया गया। गंभीर अवस्था के चलते घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। नशीली गोलियों के साथ दबोचे

मुजफ्फरनगर: नई मंडी पुलिस ने चेकिग के दौरान जानसठ रोड फ्लाइओवर के पास से रोहित व एक अन्य युवक को दबोच लिया। दोनों युवक गांव नसीरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के पास से लगभग एक हजार नशे की गोलियां बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। बेहोश हालत में पड़ा मिला युवक

मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन थानाक्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पर एक युवक के बेहोशी की हालत में मिलने पर भीड़ लग गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की शिनाख्त सुनील निवासी कुरथल के रूप में हुई। माना जा रहा है कि युवक जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है। सूचना पाकर उसके परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। मारपीट के आरोपितों का चालान

छपार : कस्बे में गुरुवार को रास्ते में ट्रेक्टर का हटाने को लेकर नसीम व इमरान पक्ष में गाली-गलौच हो गई। जिससे दोनों और आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्ष के एक महिला सहित चार व्यक्ति लहूलुहान हो गए। पुलिस ने छह आरोपितों नसीम, इरफान, मोहसीन, इमरान, महरबान व इंतजार को गिरफ्तार कर और शांतिभंग में चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी