प्रशिक्षण में प्रधानों को बताई उनकी भूमिका व दायित्व

पंचायत राज निदेशालय की ओर से मोरना ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रधानों को पंचायत राज व्यवस्था व पंचायतों के त्रिस्तरीय ढांचे तथा ग्राम सभा व ग्राम पंचायत जैसी संवैधानिक संस्थाओं के कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:42 PM (IST)
प्रशिक्षण में प्रधानों को बताई उनकी भूमिका व दायित्व
प्रशिक्षण में प्रधानों को बताई उनकी भूमिका व दायित्व

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पंचायत राज निदेशालय की ओर से मोरना ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रधानों को पंचायत राज व्यवस्था व पंचायतों के त्रिस्तरीय ढांचे तथा ग्राम सभा व ग्राम पंचायत जैसी संवैधानिक संस्थाओं के कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी गई। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल व ब्लाक प्रमुख अनिल राठी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार चौधरी ने प्रधानों को दायित्व व भूमिका बतायी। शिविर में मास्टर ट्रेनर सुभाष उपाध्याय, शीजा खानम, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, डीपीएम हर्ष गोयल, डीसी अनुज कुमार, बीडीओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश शर्मा ने भी संबोधित किया।

मो. तारिक डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार अध्यक्ष, धर्मेद्र तायल महासचिव मनोनीत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन का जनरल हाउस बालाजी चौक स्थित एक रेस्टोरेंट पर आयोजित हुआ, जिसमें एड. मो. तारिक खां को अध्यक्ष तथा एड. धर्मेद्र तायल को महासचिव मनोनीत किया गया।

कार्य समिति में देवेंद्र अग्रवाल को उपाध्यक्ष आयकर, हर्ष विजय को उपाध्यक्ष जीएसटी, संजीव कुमार मित्तल को सचिव आयकर, पंकज महेश्वरी को सचिव जीएसटी, जाबिर हसन को सचिव वित्तीय, पूर्व अध्यक्ष आलोक कुंमार गर्ग को लेखा परीक्षक, मुनेश शर्मा को परामर्शदाता समिति में, अजय कुमार अग्रवाल, एसके वत्स, ललित कुमार, सुनील कुमार गर्ग को कार्यशाला समिति में, सुरेश चंद अग्रवाल, शक्ति सागर गोयल, कार्य समिति सदस्य में, संजय वर्मा, सलीम अहमद, मनीष खंडेलवाल, सुमित बंसल, राजेश मिश्रा, सुमित अग्रवाल, यूसी माहेश्वरी। वरिष्ठ सदस्यगण में अमरकांत गुप्ता, विचित्र विजय गुप्ता, संरक्षणगण में बीडी खंडेलवाल, रवींद्र कुमार गुप्ता, आरके मलिक आदि को मनोनीत किया गया।

जनरल हाउस में यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अमरकांत गुप्ता को सदस्य मनोनीत किये जाने पर सभी अधिवक्ताओं ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी