प्रोविजन स्टोर में सेंध लगाकर चोरी

जेएनएन मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी खालापार में चोरों ने दीवार में सेंध लगाक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 08:31 PM (IST)
प्रोविजन स्टोर में सेंध लगाकर चोरी
प्रोविजन स्टोर में सेंध लगाकर चोरी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी खालापार में चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर हजारों की नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन सुराग नहीं लगा।

दक्षिणी खालपार में शाह इंडिया प्रोविजन स्टोर है। गुरूवार रात के समय चोरों ने दुकान की दीवार में सेंध लगा ली और दुकान में घुस गए। चोरों ने गल्ले में रखी 90 हजार की नकदी, हजारों रुपये के ड्राइ फ्रूटस समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा तो दीवार में सेंध लगी हुई देखकर उसके होश उड़ गए। सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन की, लेकिन सुराग नहीं लगा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है।

आधा दर्जन से अधिक नलकूपों में चोरी

रामराज: गांव हाशमपुर के जंगल से चोरो ने रात्रि मे दस किसानों के नलकूपो से हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सवेरा होने पर अपने खेतों पर गए किसानों को चोरी की जानकारी लगी। जिससे ग्रामीणों में हडकंप मच गया।

गांव हाशमपुर निवासी किसान अशोक कुमार, सचिन कुमार, अजीत सिंह, संजय कुमार, कृष्णपाल, यशपाल सिंह, ललित शर्मा, किते सिंह, हरदत्त शर्मा, धीर सिंह ने थाने में दी तहरीर मे बताया कि जब वह शुक्रवार की सुबह को अपने खेतों पर काम करने के लिए गए तो चोर रात्रि में उनके खेतों पर बने नलकूपों का ताला तोड़कर वहां से केबल, स्टार्टर, कटआउट आदि सामान चोरी कर ले गए। किसानों का आरोप है कि नलकूपों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस आज तक एक भी चोरी की घटना का खुलासा नही कर सकी। ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है। ---

chat bot
आपका साथी