ग्रामीण को मारपीट कर घायल किया

बुढ़ाना क्षेत्र के बिटावदा निवासी ग्रामीण ने पड़ोस के गांव के व्यक्ति पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:20 PM (IST)
ग्रामीण को मारपीट कर घायल किया
ग्रामीण को मारपीट कर घायल किया

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के बिटावदा निवासी ग्रामीण ने पड़ोस के गांव के व्यक्ति पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

बिटावदा गांव निवासी जोगेंद्र ने बताया कि पड़ोस के एक गांव निवासी व्यक्ति का उसके पिता कृष्णपाल से खेत की मेड़ को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने सोमवार को खेत पर काम करते समय कृष्णपाल पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। हमलावर भाग गया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर घटना की तहरीर दी है। करंट लगने से युवक की मौत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मीरापुर में बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सिकंदरपुर गांव निवासी अजमद पुत्र इदरीश ने गांव में ही कोल्हू चलाया हुआ है। रविवार की देर शाम उसके साथ यह हादसा हुआ। मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन ने उसके शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। -संसू

झगड़ा करने वाले चार लोगों का चालान

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। रामराज के देवल गांव में कहासुनी के चलते दो पक्षों में पथराव हो गया था। पुलिस ने उक्त मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने उक्त मामले में देवल गांव निवासी तारीफ पुत्र शब्बीर, नोहरदीन पुत्र मोहम्मद हसन, दिलशाद पुत्र इनायत व मोहम्मद आलम पुत्र कीका का चालान कर दिया। मदरलैंड स्कूल में चोरी का मुकदमा दर्ज

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहा के पास स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल से शनिवार रात्रि बदमाश लाखों का सामान चोरी कर ले गए थे। सोमवार को पुलिस ने स्कूल मालिक एवं प्रधानाचार्य ममता त्यागी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमले की घटनाओं में दो घायल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली के विष्णुपुरी मोहल्ला निवासी निखिल कुमार पुत्र अशोक गन्ना समिति के पास फर्नीचर की दुकान करते हैं। आरोप है कि मोहल्ले के एक युवक ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उधर, रतनपुरी थाना क्षेत्र के समौली गांव निवासी एक युवक सोमवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना लेकर शुगर मिल में आया था। आरोप है कि यहां कुछ लोगों से हमला कर उसे घायल कर दिया। दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। पीड़ित युवकों ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मारपीट के मामले में तीन दबोचे

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली के मोहिउद्दीनपुर गांव में रविवार को खेलते हुए बच्चों में विवाद हो गया था। डंडा सिर में लगने से शौकीन पुत्र बबलू घायल हो गया था। घायल के पिता बबलू ने थाने पर गांव के रियासत, मोहम्मद अली व जमशेद के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी थी। पुलिस ने पर आरोपितों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी