टीकाकरण का टारगेट पूरा करने में छूट रहे विभाग के पसीने

तेजी से पैर पसार रहे कोविड के बीच चले टीकाकरण अभियान ने जिले को बड़ी समस्या से बाहर निकाला है। विभाग की सक्रियता से मुजफ्फरनगर में कोविड के नए मामले घटकर शून्य तक पहुंच गए लेकिन टीकाकरण अभियान के आंकड़े अभी शासन को संतुष्ट करने लायक नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 12:09 AM (IST)
टीकाकरण का टारगेट पूरा करने में छूट रहे विभाग के पसीने
टीकाकरण का टारगेट पूरा करने में छूट रहे विभाग के पसीने

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। तेजी से पैर पसार रहे कोविड के बीच चले टीकाकरण अभियान ने जिले को बड़ी समस्या से बाहर निकाला है। विभाग की सक्रियता से मुजफ्फरनगर में कोविड के नए मामले घटकर शून्य तक पहुंच गए, लेकिन टीकाकरण अभियान के आंकड़े अभी शासन को संतुष्ट करने लायक नहीं हैं। मुजफ्फरनगर में कोविड का टीकाकरण कराने के लिए शासन से मिले टारगेट से विभाग काफी दूर है। हालांकि हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीनेशन करने में विभाग ने टारगेट को भी मात दी है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान में 21 अक्टूबर को देश ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। देश में हुए टीकाकरण में सबसे आगे उत्तर प्रदेश है, लेकिन मुजफ्फरनगर की स्थिति अभी संतोषजनक नहीं है। शासन से मुजफ्फरनगर के लिए जारी हुए टारगेट को पूरा करने में अभी काफी समय लगने की संभावनाएं बनी हुई हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए जिले को 6,45,468 का टारगेट दिया गया था, जिसमें अभी पहली डोज ही 4,90,877 लोगों को लगी है। 1,54,591 लोगों को अभी पहली डोज लगाई जानी बाकी है। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए मिले टारगेट से भी विभाग 6,20,042 पीछे है। टीकाकरण का टारगेट पूर्ण करने में विभाग को काफी काम करना पड़ेगा।

---

करीब आठ लाख लोगों को नहीं लगी दूसरी डोज

जिले में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान को जगह-जगह कैंप लगाकर पूरा किया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4,90,877 महिला-पुरुषों ने पहली डोज ली है, जबकि दूसरी डोज लेने वाले 2,43,403 ही हैं। इस हिसाब से 2,47,474 महिला-पुरुषों को अभी दूसरी डोज नहीं लगी। वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों में पहली डोज 7,29,801 को लगी है। दूसरी डोज अभी 1,41,108 को ही लगी है। अभी इसी उम्र के 5,88,693 को दूसरी डोज लगनी शेष है।

chat bot
आपका साथी