चौधरी साहब की रस्म तेरहवीं पर हुआ हवन-यज्ञ

भोपा क्षेत्र के रहकड़ा गांव में लोगों ने किसान नेता चौधरी अजित सिंह की रस्म तेरहवीं पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हवन-यज्ञ किया। ईश्वर से उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधान ओम सिंह ने कहा चौधरी अजित सिंह का किसानों के लिए किया गया योगदान हमेशा याद रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:34 PM (IST)
चौधरी साहब की रस्म तेरहवीं पर हुआ हवन-यज्ञ
चौधरी साहब की रस्म तेरहवीं पर हुआ हवन-यज्ञ

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। भोपा क्षेत्र के रहकड़ा गांव में लोगों ने किसान नेता चौधरी अजित सिंह की रस्म तेरहवीं पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हवन-यज्ञ किया। ईश्वर से उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधान ओम सिंह ने कहा चौधरी अजित सिंह का किसानों के लिए किया गया योगदान हमेशा याद रहेगा। चौधरी साहब आप हमेशा हमारे हृदय में, हमारे मन में जिंदा रहेंगे। आप की स्मृतियां अमर रहेंगी। सभा में पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल राठी, पूर्व प्रधान ओम सिंह, भोला, उदित शर्मा, राजेंद्र, ज्ञानेंद्र, नरेंद्र डीलर, नेपाल सिंह व राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

उधर, नन्हेड़ा गांव में प्रधान आदेश कुमार, राजीव कुमार, पवन सिंह, यशपाल सिंह, किरणपाल व कुशलपाल आदि ने चौधरी साहब को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गड़वाड़ा गांव में भाकियू के योगेश शिवाच, पुष्पेंद्र कुमार, बिट्टू प्रधान व विकास शास्त्री आदि मौजूद रहे। हवन-यज्ञ में आहुति देकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मोरना स्थित महर्षि शुकदेव इंटर कालेज के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित किसान नेता चौधरी अजित सिंह की रस्म तेरहवीं पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आए गणमान्य व राजनीतिक दलों से जुड़े अनेक लोगों ने आहुति देकर व दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सभा में गुड़ उद्योग से जुड़े नरेंद्र चौधरी भाईजी ने कहा कि चौधरी अजित सिंह किसानों-मजदूरों के हितैषी थे। उन्होंने जीवनभर किसानों व मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। उनके प्रयास से ही मोरना में शुगर मिल की स्थापना हुई थी। सभा में प्रबंधक आनंद कुमार, रालोद के सचिन सरोहा, मनोज राठी, डा. अमित ठाकरान, चौधरी नरेंद्र सिंह, अनुज पहलवान, भाकियू के सर्वेद्र राठी, संजय रवि, प्रभात तोमर गुड्डू, बाला किन्नर, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, ओमबीर बाबा, रवींद्र प्रधान, ज्ञानेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, मोनू, जबर सिंह, जीतेंद्र सिंह व भोपाल आदि मौजूद रहे।

उधर, छछरौली गांव में हवन-यज्ञ हुआ, जिसमें कंवर पाल, रविद्र, नीरज राठी, शुभम राठी, सोनू, मोनू, गोल्डी, नितिन, सचिन व वासु आदि मौजूद रहे। जाट महासभा से जुड़े डायरेक्टर धीरसिंह, रामपाल सिंह, बाबूराम राठी, देवेंद्र चौधरी व कपिल कुमार आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी