चरवाहों को बंधक बनाकर बदमाशों ने भेड़-बकरी लूटी

बुढ़ाना में चार बदमाशों ने भेड़ बकरियां चराने गए चरवाहों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की भेड़ और बकरी लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:12 AM (IST)
चरवाहों को बंधक बनाकर बदमाशों ने भेड़-बकरी लूटी
चरवाहों को बंधक बनाकर बदमाशों ने भेड़-बकरी लूटी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में चार बदमाशों ने भेड़ बकरियां चराने गए चरवाहों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की भेड़ और बकरी लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा।

कस्बा निवासी राजपाल ने सैकड़ो भेड़, बकरियां पाल रखी हैं, जिनकी देखभाल गांव अटेरना निवासी जोगेंद्र व अर्पित करते हैं। सोमवार की शाम दोनों उन्हें चराने ले जा रहे थे। उसी समय वहां आए चार बदमाशों ने उन्हें आतंकित करते हुए ईख के खेत में बंधक बना लिया और नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाश भेड़ और बकरी लूटकर फरार हो गए। उन्हें होश आने पर भेड़, बकरियां नही मिली तो ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

समाचार पत्र वितरक की दुकान में चोरी, तहरीर दी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली में समाचार-पत्र वितरक की हाफिज इब्राहिम की दुकान में चोरी कर ली गई। उनकी दुकान से चोर इनवर्टर, बैट्री एवं साइकिल चोरी कर ले गया।

मिट्ठूलाल मोहल्ला निवासी हाफिज इब्राहिम दैनिक समाचार-पत्रों के वितरक हैं। उनकी जीटी रोड पर ईदगाह से सटी समाचार-पत्र एजेंसी है। रविवार देर रात्रि दुकान के ताले खोलकर चोर इनवर्टर, बैट्री और साइकिल चोरी कर ले गया है। सोमवार सुबह जब वह एजेंसी पर पहुंचे तो सामान गायब देखकर भौचक्के रह गए। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। जीटी रोड पर लगे एक बैंक, दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तो वह बंद पड़े मिले हैं। उनके पुत्र आरिफ ने थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी