मतदान प्रतिशत बढ़ाने को एलईडी वैन रवाना

डीएम अजय शंकर पांडेय व एसएसपी सुधीर कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग की एलईडी वैनों को कलक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर ईवीएम एवं वीवीपेट के प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:00 AM (IST)
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को एलईडी वैन रवाना
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को एलईडी वैन रवाना

मुजफ्फरनगर : डीएम अजय शंकर पांडेय व एसएसपी सुधीर कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग की एलईडी वैनों को कलक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर ईवीएम एवं वीवीपेट के प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया। डीएम ने बताया कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वाहनों को रवाना किया गया है। प्रत्यके बूथ पर वीवीपेट का इस्तेमाल किया जाएगा। वैन महावीर चौक, मिनाक्षी चौक, जिला अस्तपाल एवं सिविल लाईन क्षेत्र होते हुए गांव और कस्बों में पहुंची। सभी पो¨लग स्टेशनों पर 23 और 24 फरवरी को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिन पात्रों का नाम जनपद की निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं हुआ है अथवा दर्ज होने से छूट गए हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जिला शासकीय अधिवक्ताओं ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवार की सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 41 हजार रुपये का चेक डीएम को सौंपा। इस दौरान एडीएम प्रशासन अमित ¨सह, एडीएम राजस्व आलोक कुमार समेत एआरटीओ, डीएसओ व शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी