कलश स्थापना कर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहसाना के श्रीसीताराम मंदिर में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। सुबह पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली गई जिसमे यजमान ईश्वरदयाल के साथ भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:27 PM (IST)
कलश स्थापना कर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ
कलश स्थापना कर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहसाना के श्रीसीताराम मंदिर में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। सुबह पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली गई, जिसमे यजमान ईश्वरदयाल के साथ भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। गांव की परिक्रमा के बाद कलश स्थापना की गई। कार्यक्रम में मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सैनी ने डीप प्रज्वलित किया। स्वामी राकेशदास जी महाराज ने बताया कि वृंदावन से आए आचार्य ब्रजमोहन महाराज श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेगें। यह कार्यक्रम प्रतिदिन 2 बजें से 6 बजें तक आयोजित होगा। इस मौके पर लाला सुरेंद्र, दिनेश कुमार, देवेंद्र सैनी, नरसिंह, दयाचंद सैनी, सतपाल सैनी, नीरज सैनी व विक्की सैनी आदि मौजूद रहे। साधकों को शंखा प्रक्षालन क्रिया सिखाई

खतौली: भारतीय योग संस्थान बड़ा बाजार व राजकीय कन्या इंटर कालेज भैंसी में शंख प्रक्षालन का विशेष शिविर लगाया गया। जिसमें साधक-साधिकाओं को शंख प्रक्षालन क्रिया सिखाई गई। उससे होने वाले लाभ बताए गए। भैंसी में 59 साधक-साधिकाओं ने शंख प्रक्षालन क्रिया से हानिकारण वैक्टीरिया और अन्य विषैले पदार्थ शरीर से बाहर निकाले। क्षेत्रीय प्रधान कृपाल सिंह ने 38 और जिला प्रधान बाबूराम वर्मा, महिला जिला प्रधान शशी गुप्ता व संगठन मंत्री जगमोहन ने 21 साधक-साधिकाओं को शंख प्रक्षालन क्रिया को सिखाया। उन्होंने बताया कि प्रांतीय प्रधान निर्मल जैन 1984 से निरंतर प्रतिवर्ष सैकड़ों नए साधक-साधिकाओं को इस क्रिया को सिखाने का कार्य कर रहे है। इस क्रिया से आहार नाल को जल द्वारा स्वच्छ किया जाता है। कोरोना महामारी के दौरान शंख प्रक्षालन कार्यक्रम स्थगित रहा। इस वर्ष सभी चार हजार योग कक्षाओं में क्रिया सिखाने का कार्य भौतिक रूप से कराया जा रहा है। इस अवसर पर सीमा गुप्ता, श्रीपाल, प्रवीन का सहयोग रहा।-जासं

chat bot
आपका साथी