किशोर का तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

कस्बा मोरना से लापता किशोर का तीन दिन बीतने के बावजूद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। स्वजन ने थाने पहुंचकर अनहोनी की आशंका जताते हुए किशोर की बरामदगी की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:50 PM (IST)
किशोर का तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
किशोर का तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। कस्बा मोरना से लापता किशोर का तीन दिन बीतने के बावजूद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। स्वजन ने थाने पहुंचकर अनहोनी की आशंका जताते हुए किशोर की बरामदगी की मांग की है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी संदीप राठी बीते कुछ वर्ष से कस्बा मोरना में रह रहा है। बीते 21 फरवरी की सुबह संदीप का इकलौता बेटा लक्की राठी (12 वर्ष) रहस्यमय तरीके से घर से लापता हो गया था। स्वजन ने सभी सम्भावित जगहों व रिश्तेदारियों में तलाश करने के बाद थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन तीन दिन बीतने पर कोई सुराग नहीं लग सका है। बुधवार को स्वजनों ने थाने पर पहुंचकर अनहोनी की आशंका जताते हुए किशोर की बरामदगी की मांग की। प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद लापता बच्चे की फोटो जिले के सभी थानों में भेजी गई है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। गांव की युवती का किया अपहरण

पुरकाजी : क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पड़ोस की युवती का अपहरण कर ले गए। युवती के भाई ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित भाई ने गांव के जोनू, अमित, बुंदू व प्रविदर पर 20 वर्षीय बहन का मंगलवार को अपहरण करने तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी है। -संसू चालक की सूझबूझ से हादसा टला

पुरकाजी : क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल की वैन बुधवार को दोपहर बाद खादर के गांवों में बच्चों को छोड़ने जा रही थी। लक्सर हाइवे पर सेठपुरा के पास अचानक वैन के इंजन से धुआं उठने लगा। धुआं देख बच्चे व चालक घबरा गए। चालक ने हौसला दिखाते हुए गाड़ी को रोककर उसकी बैट्री के तार हटाकर पूरा इलेक्ट्रिक सिस्टम बंद कर दिया। पूरे इंजन पर मिट्टी डाली तथा सभी बच्चों को वैन से बाहर निकाला। भयभीत बच्चों के घर पहुंचने पर चालक व अभिभावकों ने राहत की सांस ली। -संसू

chat bot
आपका साथी