टेली मेडिसिन के जरिए घर बैठकर ले स्वास्थ्य परामर्श

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को (टेली मेडिसिन) मोबाइल पर ही चिकित्सा परामर्श देने के निर्देश दिए गए हैं। मरीजों को अधिक गंभीर बीमारी होने पर ही अस्पताल जाने की सलाह दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:13 PM (IST)
टेली मेडिसिन के जरिए घर बैठकर ले स्वास्थ्य परामर्श
टेली मेडिसिन के जरिए घर बैठकर ले स्वास्थ्य परामर्श

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को (टेली मेडिसिन) मोबाइल पर ही चिकित्सा परामर्श देने के निर्देश दिए गए हैं। मरीजों को अधिक गंभीर बीमारी होने पर ही अस्पताल जाने की सलाह दी गई है।

सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत जनसामान्य के बीच में सामान्य दूरी बनाए रखनी की आवश्यकता है। जिले में ऐसे रोगी जो अधिक गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं है तथा सामान्य चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहते हैं, वे अब घर बैठे ही (टेली मेडिसिन) मोबाइल पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से नि:शुल्क परामर्श ले सकेंगे। मरीज चिकित्सकों के मोबाइल नंबर पर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक सेवा ले सकेंगे। यदि चिकित्सक लापरवाही दिखाते हैं तो इसकी जानकारी दी जाए। इन मोबाइल नंबरों की ले मदद

चिकित्सक का नाम मोबाइल नंबर

1 डा. संजय जोधा वरिष्ठ परामर्शदाता, निश्चेतक 9412557755

2 डा. बीके जैन, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ 7302502313

3 डा. सुनील कुमार वर्मा, वरिष्ठ परामर्शदाता 9412369248

4 डा. देवकरन शर्मा, वरिष्ठ परामर्शदाता सर्जन 9897077355

5 डा. पीके त्यागी, वरिष्ठ परामर्शदाता पैथोलाजिस्ट 9528911454

6 डा. संजय कुमार वर्मा, वरिष्ठ परामर्शदाता निश्चेतक 9837061472

7 डा. करन सिंह, वरिष्ठ परामर्शदाता कान, नाक, गला 9412496660

8 डा. योगेंद्र त्रिखा, वरिष्ठ परामर्शदाता 9412665724

9 डा. राजेश कुमार डाबरे, वरिष्ठ परामर्शदाता 9412230368

10 डा. मेघराज सिंह, वरिष्ठ परामर्शदाता हड्डी रोग 9412648327

11 डा. विनीत कौशिक, वरिष्ठ रेडियोलाजिस्ट 9412201512

12 डा. संजीव गुप्ता वरिष्ठ परामर्शदाता रेडियोलाजिस्ट 9411264563

13 डा. मनोज कुमार शर्मा, चिकित्सा अधिकारी सर्जन 9149196580

14 डा. उबैद सिद्दीकी, वरिष्ठ परामर्शदाता हड्डी रोग 8194000500

15 डा. राकेश कुमार, नाक, कान गला रोग 9897542538

16 डा. गरिमा अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ 9045004060

17 डा. अरविद अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ 9837150340

18 डा. भारती चतुर्वेदी, दंत रोग चिकित्सक 9412016684

19 डा. अमित कुमार सैनी, नाक कान, गला 8126474290

20 डा. प्रदीप चतुर्वेदी, हड्डी रोग विशेषज्ञ 7000353760

21 डा. संदीप रंजन, चिकित्सा अधिकारी 9450616324

22 डा. बाबूराम, इमरजेंसी चिकित्सा अधिकारी 8755287050

23 डा. नवनीत बंसल इमरजेंसी चिकित्सा अधिकारी 9759695566

24 डा. सुशांत कुमार सिंह, इएमओ 7409266266

25 डा. मशकूर आलम, इमरजेंसी चिकित्सा अधिकारी 8810026435

26 डा. उमंग सिघल, चिकित्सा अधिकारी 8272048480

27 डा. समद अली अब्दुल्ला, चिकित्सा अधिकारी 9997821074

28 डा. अर्पण जैन, साइकेट्रिस्ट 7597829253

29 मनोज कुमार, एनएमएचपी 7417532386

chat bot
आपका साथी