गेहूं क्रय केंद्रों सहित एफसीआइ गोदाम का डीएम का औचक निरीक्षण

जनपद में चल रही गेहूं की खरीद के दौरान शुक्रवार को क्रय केंद्रों सहित एफसीआइ गोदाम का औचक निरीक्षण हुआ। इस दौरान डीएम ने क्रय केंद्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:43 PM (IST)
गेहूं क्रय केंद्रों सहित एफसीआइ गोदाम का डीएम का औचक निरीक्षण
गेहूं क्रय केंद्रों सहित एफसीआइ गोदाम का डीएम का औचक निरीक्षण

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जनपद में चल रही गेहूं की खरीद के दौरान शुक्रवार को क्रय केंद्रों सहित एफसीआइ गोदाम का औचक निरीक्षण हुआ। इस दौरान डीएम ने क्रय केंद्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने शुक्रवार को गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम पहले नवीन मंडी पहुंचीं। इसके बाद सिसौना आदि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंतल पर गेहूं की खरीद की जाए। प्रत्येक केंद्र पर किसानों के बैठने के स्थान, पीने के पानी, टेंट आदि का विशेष ध्यान रखा जाए। किसानों की हरसंभव मदद की जाए। सभी केंद्रों पर आवंटित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति होनी चाहिए, जिससे कि जनपद में गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। केंद्र समय से खोलने सहित वहां बोरा, तौल मशीन, छन्ना, पेयजल आदि विभिन्न व्यवस्थाओं की केंद्र प्रभारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्र प्रभारियों द्वारा गांवों में ग्राम प्रधानों से संपर्क करके किसानों के मध्य प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिला विपणन अधिकारी कमलेश सिंह के साथ डीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत एफसीआई के गोदाम, निकट रामपुर तिराह का निरीक्षण किया। वहां निर्देश दिए कि गेहूं के उठान व क्रय किए गए गेंहू का समय से उतराई की जाए। इसमें किसी भी प्रकार का कोई विलम्ब न हो। ट्रांसपोर्टर को तत्काल निर्देशित किया जाए कि ट्रकों की आवागमन निरंतर बना रहे। इसके बाद डीएम नवीन मंडी परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूमों, कैमरों व उसकी सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना के लिए बनाए गए स्थलों पर भी पहुंची।इस दौरान उनके साथ एसडीएम सदर दीपक कुमार, डिप्टी आरएमओ कमलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी