भाजपा उम्मीदवार वीरपाल निर्वाल समेत 13 को समन

भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डा. वीरपाल निर्वाल समेत वार्ड 42 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े सभी 13 प्रत्याशियों को कोर्ट से नोटिस जारी हुए हैं। उन्हें 24 जून को पंचायत चुनाव संबंधित दस्तावेज के साथ उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। इसके चलते अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर चल रही सियासी कवायद को झटका लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:02 PM (IST)
भाजपा उम्मीदवार वीरपाल निर्वाल समेत 13 को समन
भाजपा उम्मीदवार वीरपाल निर्वाल समेत 13 को समन

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डा. वीरपाल निर्वाल समेत वार्ड 42 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े सभी 13 प्रत्याशियों को कोर्ट से नोटिस जारी हुए हैं। उन्हें 24 जून को पंचायत चुनाव संबंधित दस्तावेज के साथ उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। इसके चलते अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर चल रही सियासी कवायद को झटका लगा है।

भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा गांव निवासी प्रभात तोमर की ओर से नमामि गंगे के प्रदेश सहसंयोजक डा. वीरपाल निर्वाल के खिलाफ वाद दायर किया गया था। प्रभात तोमर का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य पद पर डा. निर्वाल को सत्ता में दबाव में फर्जी तरीके से जिताया गया है। उनका कहना है कि मतगणना के बाद वह पहले नंबर पर थे और डा. निर्वाल दूसरे पर, लेकिन सत्ता के दबाव में परिणाम बदल दिया गया। मतगणना के अगले दिन विजेता का प्रमाण-पत्र डा. वीरपाल निर्वाल को दिया गया। वाद के निस्तारण के लिए न्यायालय की ओर से भाजपा प्रत्याशी डा. निर्वाल व प्रभात तोमर समेत 13 लोगों को समन जारी हुए हैं। उन्हें संबंधित दस्तावेज के साथ 24 जून को उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। हिदायत दी गई है कि यदि नियत तिथि को उपस्थित नहीं हुए तो उनकी गैरहाजिरी में सुनवाई और वाद का निपटारा किया जाएगा।

डा. वीरपाल निर्वाल का कहना है कि वार्ड 42 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े सभी प्रत्याशियों को समन जारी हुए हैं। उन्हें समन प्राप्त हो गया है। 24 जून को दस्तावेज के साथ कोर्ट में उपस्थित होंगे।

chat bot
आपका साथी