बच्चे को पीटने पर दो पक्षों में पथराव

रतनपुरी के रामपुरी गांव में बुधवार शाम सुभाष का पुत्र मोंटी गांव के रविदास मंदिर के पास कंचे खेल रहा था। तभी गांव के ही नीरज पुत्र सुभाष और उसके भाई योगेश ने लाठी-डंडे से मोंटी को पीट दिया। बालक रोते हुए स्वजन के पास पहुंचा तो वह आक्रोशित हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 12:30 AM (IST)
बच्चे को पीटने पर दो पक्षों में पथराव
बच्चे को पीटने पर दो पक्षों में पथराव

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। रतनपुरी के रामपुरी गांव में बुधवार शाम सुभाष का पुत्र मोंटी गांव के रविदास मंदिर के पास कंचे खेल रहा था। तभी गांव के ही नीरज पुत्र सुभाष और उसके भाई योगेश ने लाठी-डंडे से मोंटी को पीट दिया। बालक रोते हुए स्वजन के पास पहुंचा तो वह आक्रोशित हो गए। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। पथराव में खुशी, विनती पुत्री नरेंद्र, लविश, बंटी और मुन्नी पत्नी तेजिद्र घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। गांव में चर्चा है कि मारपीट प्रधानी चुनावी रंजिश को लेकर हुई है। रतनपुरी इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। दिव्यांग ने किए चार मोबाइल फोन चोरी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में जीटी रोड पर रोडवेज के बराबर में रहने वाले पूर्व सभासद इनाम फरीदी के अनुसार सुबह करीब पांच बजे वह नमाज पढ़ने गए थे। इसी बीच दिव्यांग युवक घर में घुस गया और चार मोबाइल फोन उठा ले गया। नगर पंचायत के कैमरों में चोर की तस्वीर आ गई है। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपित की कैमरों में आई वीडियो भी पुलिस को सौंप दी है। कैमरे में चोर ई-रिक्शा में बैठकर भूराहेड़ी की ओर जाता दिख रहा है। रिश्तेदार बता हड़पे 24 हजार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के निरमाना गांव निवासी जीतेंद्र पुत्र अतरा का पंजाब नेशनल बैंक कोर्ट रोड में खाता है। वह अपने मोबाइल नंबर पर फोन-पे भी चलाता है। उसके मोबाइल पर 9394065331 से काल आयी। कालर ने खुद को रिश्तेदार बताया और कहा कि मेरा फोन-पे बंद है मैं तुम्हारे नंबर पर फोन-पे कर रहा हूं। जीतेंद्र को 10 हजार फोन-पे से ट्रांसफर किये जाने का फोन आया और बैलेंस चेक करने को कहा गया। बैलेंस चेक किया तो उसके 10 हजार खाते में से कट गए थे। दोबारा बैलेंस देखा तो फिर 10 हजार रुपये कट गए। फिर चार हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने साइबर सेल में तहरीर दी है। झोलाछाप ने दी एक्सपाइरी दवा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली के इस्लामनगर मोहल्ला निवासी तमन्ना सिद्दीकी पत्नी फहीम सिद्दीकी ने डीएम को पत्र देकर बताया कि कुछ दिन पहले उसे आंख में तकलीफ हुई थी, जिसकी मोहल्ले में ही एक झोलाछाप से दवाई ली थी। झोलाछाप ने अपने मेडिकल स्टोर से एक्सपायर्ड ड्राप दे दिया। दवा प्रयोग करने पर महिला की तबीयत बिगड़ गई। स्वजन ने उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने गलत दवा डालने से आंख खराब होने की जानकारी दी। शिकायत करने पर झोलाछाप ने पीड़िता से मारपीट की।

chat bot
आपका साथी