अपराध और महंगाई पर नहीं काबू, विकास का दिखावा

महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। बिजली सड़क का बुरा हाल है। अन्य प्रदेशों के मुकाबले यूपी में बिजली अधिक महंगी है। अपराध पर काबू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में विकास का दिखावा हो रहा है। अपराध महंगाई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 07:43 PM (IST)
अपराध और महंगाई पर नहीं काबू, विकास का दिखावा
अपराध और महंगाई पर नहीं काबू, विकास का दिखावा

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। बिजली, सड़क का बुरा हाल है। अन्य प्रदेशों के मुकाबले यूपी में बिजली अधिक महंगी है। अपराध पर काबू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में विकास का दिखावा हो रहा है। अपराध, महंगाई खूब बढ़ रहे हैं। शुगर मिल चले एक माह बीत गया, मगर गन्ना मूल्य तय नहीं किया जा सका है।

महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस बनाया गया। इसके बाद पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि शुगर मिलों पर पिछले साल का भी गन्ना भुगतान बकाया है। किसानों का गन्ने की पत्ती जलाने पर उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गोशालाएं तो बना दी गईं, बावजूद इसके गोवंश खेतों में फसलों और सड़कों पर लोगों को दुर्घटना का शिकार बना रहे हैं। गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए। पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी ने कहा कि देश में प्याज का संकट है, इसलिए दाम बढ़ रहे हैं। जिले में मिड-डे मील में शिक्षकों पर की गई कार्रवाई अनुचित है। विभिन्न सामाजिक मुद्दों समाजवादी पार्टी जल्द आंदोलन करेगी। इस दौरान पूर्व मंत्री उमा किरण, पूर्व मंत्री महेश बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल सैनी, सत्यपाल कश्यप, वसी अंसारी, जिया चौधरी, राजीव बालियान, सोमपाल बालियान, रामचंद्र कृष्ण, सत्यवीर प्रजापति, नरेंद्र भार्गव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी