परीक्षा परिणाम देखकर दौड़ी चेहरों पर मुस्कान

उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार शाम को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें होनहार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा परिणाम देखकर छात्रों के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:49 PM (IST)
परीक्षा परिणाम देखकर दौड़ी चेहरों पर मुस्कान
परीक्षा परिणाम देखकर दौड़ी चेहरों पर मुस्कान

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार शाम को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमें होनहार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा परिणाम देखकर छात्रों के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई।

खतौली में बुढ़ाना रोड स्थित शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में हाईस्कूल में 90.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि शारिक ने 89.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इंटरमीडिएट में नसरा मलिक ने 86.6 और शानू जैन (अंग्रेजी माध्यम) में 84.6 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। विशाल इंटर कालेज में हाईस्कूल के छात्र अंकित पाल ने 90.33 प्रतिशत, दीपांशु ने 90.16 प्रतिशत, इंटरमीडिएट वर्ग में लक्ष्य त्यागी ने 83. फीसद, रहीस फातिमा ने 81.4, वेदांत तायल ने 80.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। श्रीदेवी मंदिर कन्या इंटर कालेज में जकिया ने 79.9 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदिला 76.0 राबिया ने 75.8 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश: दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलाव केके जैन इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है।

मेपल्स एकेडमी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में खतौली स्थित मेपल्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। विज्ञान वर्ग में वासु अरोरा 97.0, कामर्स वर्ग में गुरुवचन 95.6 और कला वर्ग में अलीना मलिक 94.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे हैं। इनके अलावा विज्ञान वर्ग में वेदांशी ने 94.4, मुस्कान 93.4, सौम्या जैन 92, मनीषा तायल ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जीव विज्ञान वर्ग में अनस 93.0, मीनल 91.8 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल रहे हैं, जबकि वाणिज्य वर्ग में वैष्णवी 88.6, मेघा ने 85, राशि अरोरा ने 84.4, आयशा हीरा ने 85.6, आराध्या अग्रवाल ने 83.4, प्राची ने 83.6 तथा संस्कृति गुप्ता ने 80.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। कला वर्ग में हेमंत कुमार ने 82.8, सिमरन गुप्ता ने 81.6 अंक प्राप्त किए। इनके अलावा छात्रा संध्या ने 89.6, अंशिका जैन ने 89.6, ओम ने 88.4, प्रियांशु ने 88.2, अंशिका कंसल ने 87.4, तनिष्का ने 87.2, निकिता ठाकुर 86.6, अजीम ने 84.4, राघव शर्मा ने 84.4 एव अक्षिता चौधरी ने 83.प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रबंधक मुकेश संघल, विपिन संघल और प्रधानाचार्या ममता दत्ता शर्मा ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी