रजवाहा, माइनर में सिल्ट सफाई व अनुरक्षण का कार्य शुरू

भोपा में गंग नहर में पानी बंद किए जाने के बाद सिचाई एवं जल संसाधन विभाग ने रजवाहा व माइनर में सिल्ट सफाई व अनुरक्षण का कार्य शुरू किया है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल व खतौली विधायक विक्रम सैनी ने शनिवार को क्षेत्र के तिस्सा रजवाहा पर नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:13 PM (IST)
रजवाहा, माइनर में सिल्ट सफाई व अनुरक्षण का कार्य शुरू
रजवाहा, माइनर में सिल्ट सफाई व अनुरक्षण का कार्य शुरू

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। भोपा में गंग नहर में पानी बंद किए जाने के बाद सिचाई एवं जल संसाधन विभाग ने रजवाहा व माइनर में सिल्ट सफाई व अनुरक्षण का कार्य शुरू किया है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल व खतौली विधायक विक्रम सैनी ने शनिवार को क्षेत्र के तिस्सा रजवाहा पर नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। अधिशासी अभियंता डा. हरी शर्मा ने कहा कि रजवाहा व माइनर में सिल्ट सफाई व अनुरक्षण का कार्य चार नवंबर तक पूरा किया जाएगा। सहायक अभियंता डा. हरीश चंद्र, अवर अभियंता अनुज कुमार , प्रवीण कुमार, अशरफ खान, भाजपा के रवींद्र कुमार, विजय राठी, राजकुमार व प्रदीप निर्वाल आदि मौजूद रहे।

जैविक निवेश उत्पादन का सामान खरीदे किसान : प्रबंधक

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। नमामि गंगे जैविक खेती परियोजना में चयनित गांवों के किसान एक सप्ताह के भीतर जैविक निवेश उत्पादन का सामान-स्प्रे मशीन, ड्रम आदि खरीदकर बिल कार्यालय में जमा करा दें ताकि उनका भुगतान किया जा सके।

ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित बैठक में वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक डा. जेपी शर्मा ने कहा कि नमामि गंगे जैविक खेती परियोजना में मोरना व जानसठ ब्लाक में चयनित गांवों में कुल 62 समूहों का गठन किया गया है, जिनमें 1560 किसान जोड़े गए हैं। जैविक निवेश उत्पादन इकाई में 3400 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान धनराशि देय है। जिला प्रभारी अंकित कुमार ने कहा कि परियोजना में चयनित किसानों को एक ड्रम 200 लीटर, एक बाल्टी 15 से 20 लीटर तथा एक मग एक लीटर और एक स्प्रे मशीन खरीदना है। किसान सामान खरीदकर जीएसटी बिल सहित नमामि गंगे के कार्यालय में जमा करें तथा सामान का सत्यापित करा दें, जिससे की अनुदान धनराशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में भेजी जा रही है। एक सप्ताह के भीतर जो किसान सामान खरीदकर बिल नहीं जमा करेंगे उनको परियोजना से हटाकर नये किसानों को जोड़ लिया जाएगा। बैठक में समूह प्रभारी वरुण व आयुष, जीतेंद्र, अनिकेत, धीरज व पूनम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी