पर्यूषण पर्व समापन पर निकाली श्रीजी की भव्य शोभायात्रा

जैन धर्म के पर्यूषण पर्व समापन पर एवं क्षमावाणी पर मंगलवार को श्रीआदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर अंबा विहार में श्रीजी की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। मुख्य अतिथि राजेश जैन का अंबा विहार जैन समाज ने पटका व माला पहनाकर स्वागत किया। रथ में श्रीजी को रथ पर विपिन जैन निपुण जैन ने विराजमान किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:40 PM (IST)
पर्यूषण पर्व समापन पर निकाली श्रीजी की भव्य शोभायात्रा
पर्यूषण पर्व समापन पर निकाली श्रीजी की भव्य शोभायात्रा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जैन धर्म के पर्यूषण पर्व समापन पर एवं क्षमावाणी पर मंगलवार को श्रीआदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, अंबा विहार में श्रीजी की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। मुख्य अतिथि राजेश जैन का अंबा विहार जैन समाज ने पटका व माला पहनाकर स्वागत किया। रथ में श्रीजी को रथ पर विपिन जैन, निपुण जैन ने विराजमान किया। ध्वजारोहण संतोष जैन, चित्र अनावरण आशीष जैन, अमित जैन, निपुण जैन, रोहित जैन, अप्पू, ने किया। रथ के सारथी रमेश जैन, धन कुमार जैन, ईशान, इंद्र अमित जैन रहे। रथयात्रा में मुख्य सहयोग धन कुमार जैन, राजकुमार जैन, सौरभ जैन, विप्लव जैन, शरद जैन, योगेश जैन, पंकज जैन, विनेश जैन, सुधीर जैन, सुनील जैन आदि का रहा।

विज्ञान पाठशाला में कराई गई प्रश्न प्रतियोगिता

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। श्रीदिगंबर जैन मंदिर, पीसनोपाड़ा-खतौली की ओर से दसलक्षण महापर्व पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कलपेंद्र कुमार जैन ने प्रभु के गुण के बारे में विस्तार से बताया। वीतराग विज्ञान पाठशाला ने प्रश्न प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें बच्चों से विज्ञान पर आधारित प्रश्नों के जवाब पूछे गए।

कल्पेंद्र जैन ने कहा कि प्रभु का गुणगान करने से अनेक कष्ट दूर होते है। भगवान जिनेंद्र की प्रतिदिन पूजा और अभिषेक करना चाहिए। जैन धर्म के बारे में जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संचालित करने वाली अध्यापिकाओं रीतू जैन, शिल्पी जैन, सरिता जैन को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंदिर समिति के महामंत्री मुकेश कुमार जैन आढ़ती और अध्यक्ष शशांक कुमार जैऩ गौरव जैन, प्रवक्ता राजकुमार जैन, राहुल जैन, शैलबाला जैन, रजनी जैन, बीना जैन, हितेश जैन, अंकित जैन, स्वाति जैन आदि रहे। वहीं, कार्यक्रमों को संपन्न कराने में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन पुरुष व महिला शाखा का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी