दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान

रतनपुरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में दिव्यांग दंपती की दुकान में आग लग गई जिससे हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित दंपती की रोजी-रोटी का जरिया यह दुकान थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:52 PM (IST)
दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान
दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में दिव्यांग दंपती की दुकान में आग लग गई, जिससे हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित दंपती की रोजी-रोटी का जरिया यह दुकान थी।

रामपुर गांव निवासी सतीश शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा दिव्यांग हैं। सतीश अपनी पत्नी के साथ कपड़े की सिलाई करके जीवन-यापन करते हैं। गांव में ही दोनों ने कास्मेटिक के सामान की दुकान भी कर रखी है। शुक्रवार देर शाम वह काम कर दुकान बंद करके अलग कमरे में जाकर सो गए। रात्रि लगभग डेढ़ बजे उन्हें दुकान में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। उठकर देखा तो दुकान की कड़ी टूट कर नीचे गिर रही थी और दुकान में आग लगी थी। आग से तीन सिलाई मशीन, पीको मशीन, कॉस्मेटिक का सभी सामान व कपड़े जल गए। आग की लपटों से गांव वालों के सिलाई को आए कपड़े जल गए। छत की 5 कड़ी भी जलकर राख हो गई। हल्का लेखपाल विजय कुमार व राजस्व निरीक्षक गुलजारी लाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन किया है। दो पक्षों में मारपीट में कई घायल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पमनावली गांव निवासी देवेंद्र ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोसियों ने उसके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। शोर-शराबा होने पर उसके स्वजन व ग्रामीणों ने आरोपितों के चंगुल से उसे छुड़ाया। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लुटेरा पकड़ा, तमंचा बरामद

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुलिस ने गश्त के दौरान जानसठ अड्डे पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। पूछताछ के बाद उसकी तलाश ली गई। उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद हुआ है। साथ ही चोरी का पर्स बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रक्षित निवासी जमुना विहार-खतौली बताया है। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि यह दो दिन पूर्व पकड़े गए लुटेरों का साथी है और शुक्रवार रात वारदात अंजाम देने के लिए घूम रहा था। झगड़ रहे तीन लोगों का चालान

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। देवीदास मोहल्ले में पड़ोसी से झगड़ा कर रहे रोहित को पकड़कर पुलिस ने उसका शांतिभंग की आशंका में चालान किया है। वहीं दो दिन पूर्व बिद्दीवाड़ा मार्केट में एक दुकानदार से की गई मारपीट के मामले में मुकर्रम, दानिश का भी शांतिभंग में चालान किया गया है। गोहत्या का फरार आरोपित दबोचा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुलिस ने सूजड़ू गांव में पुलिस पर फायरिग कर फरार होने वाले आरोपित को दबोचकर तमंचा बरामद किया। सूजड़ू में कई दिन पहले मकान में गोकुशी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी। घटनास्थल से दो महिलाओं समेत तीन लोगों को दबोच लिया था। कई आरोपित पुलिस पर फायरिग करते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने शनिवार को फरार चल रहे फक्करशाह चौक निवासी इरशाद को दबोच लिया। पुलिस ने उससे तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने उसका चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी