छह दिसंबर : शिव सेना की मुकदमे वापसी की मांग

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 12:22 AM (IST)
छह दिसंबर : शिव सेना की मुकदमे वापसी की मांग
छह दिसंबर : शिव सेना की मुकदमे वापसी की मांग

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने छह दिसंबर के मद्देनजर एक दूसरे को मिठाई खिलाई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल के प्रतिनिधि को देकर हिदू नेताओं से मुकदमे वापस लेने की मांग की।

शुक्रवार को शिवसेना के दर्जनों कार्यकर्ता पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व जिला प्रमुख नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। राज्यमंत्री के प्रतिनिधि को सौंपे ज्ञापन में शिवसेना नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या में श्रीराम मंदिर के आदेश के बाद सिद्ध हो गया कि वहां रामजन्म भूमि मंदिर ही था। सरकार को चाहिए कि अब इस संबंध में दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं। योगेंद्र शर्मा, देवेंद्र चौहान, अनुज चौधरी, राजेश कश्यप, धनीराम प्रधान, जितेंद्र गोस्वामी, बंटी चौधरी, राजन वर्मा, वैभव यादव एडवोकेट, सचिन प्रजापति, संजय पाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी