एसडीएम ने किया वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण

शाहपुर क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सीएचसी शाहपुर पीएचसी गोयला पीएचसी सिसौली सोरम व पुरबालियान सहित क्षेत्र में 25 केंद्र बनाये गए थे। जहां महिला-पुरुषों को वैक्सीन लगाई गई। एसडीएम बुढाना अजय कुमार ने केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:06 AM (IST)
एसडीएम ने किया वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण
एसडीएम ने किया वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सीएचसी शाहपुर, पीएचसी गोयला, पीएचसी सिसौली, सोरम व पुरबालियान सहित क्षेत्र में 25 केंद्र बनाये गए थे। जहां महिला-पुरुषों को वैक्सीन लगाई गई। एसडीएम बुढाना अजय कुमार ने केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। शाहपुर सीएचसी प्रभारी डा. एनपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 25 केंद्रों पर टीकाकरण कराया गया। जहां पर मंगलवार को 4000 वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य था। जिसके सापेक्ष में सभी सेंटरों पर 3854 लोगो को वैक्सीन लगाई गई। 3854 लोगों में 18 से 45 वर्ष व 45 वर्ष से ऊपर के महिला पुरुष शामिल है। टीकाकरण व कोल्ड चेन का किया निरीक्षण

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसीएमओ डा. अरविंद पंवार ने टीकाकरण और कोल्ड चेन का निरीक्षण किया। केंद्र के प्रभारी डा. सोनू कश्यप ने बताया कि 250 लोगों का टीकाकरण किया गया। कोविड वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान प्रतिरक्षण अधिकारी राजेन्द्र कुमार, पुनीत राठी, रविता, पारस मणि शर्मा, सविता व संजू मौजूद रहे। टीकाकरण कैंप का किया निरीक्षण

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। चरथावल कस्बे के ब्रह्मणान मोहल्ला स्थित धर्मशाला में लगे कोविड वैक्सीनेशन कैंप का मंगलवार को पिछड़ा वर्ग महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप ने निरीक्षण किया। इस दौरान सुशील कश्यप, अटलमणि, अरुण कुमार, अजय कुमार, कार्तिकेय कश्यप, मोहित गर्ग उपस्थित रहे। टीका लगवाने के लिए लोगों का हंगामा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शाहपुर सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ से आपाधापी मच गई। वैक्सीन लगवाने को लेकर हंगामा हो गया। 18 से 45 उम्र के बीच के लोगों को वैक्सीन लगने वाले सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने व वैरिफिकेशन करने तथा भीड़ अधिक होने के चलते सीएचसी पर अव्यवस्था बनी रही। भीड़ के चलते स्वास्थ्यकर्मियों से भी कहासुनी की गई। भीड़ ने जमकर हंगामा किया। पुलिस आने की सूचना पर हंगामा करने वाले भाग खड़े हुए। सीएचसी पर ज्यादातर ऐसे लोगो की भीड़ थी जो मजबूरी के कारण वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इनमें कुछ को दूसरे राज्यों में कारोबार, शादी विवाह, परीक्षा के लिए वैक्सीन लगने का प्रमाण-पत्र चाहिए। कुछ को राशन लेने के लिए प्रमाण-पत्र चाहिए।

chat bot
आपका साथी