संजय निर्विरोध सभापति निर्वाचित, नामांकन न होने से उपसभापति सहित कई पद खाली

छपार में सहकारी समिति में संजय त्यागी निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए जबकि नामांकन-पत्र दाखिल न होने के कारण उपसभापति डीसीडीएफ व सहकारी बैंक प्रतिनिधि सहित दो दर्जन से अधिक पद खाली रह गए। नामांकन-पत्र दाखिल न होने के कारण संचालकों ने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस फोर्स तैनात रही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:59 PM (IST)
संजय निर्विरोध सभापति निर्वाचित, नामांकन न होने से उपसभापति सहित कई पद खाली
संजय निर्विरोध सभापति निर्वाचित, नामांकन न होने से उपसभापति सहित कई पद खाली

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार में सहकारी समिति में संजय त्यागी निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए, जबकि नामांकन-पत्र दाखिल न होने के कारण उपसभापति, डीसीडीएफ व सहकारी बैंक प्रतिनिधि सहित दो दर्जन से अधिक पद खाली रह गए। नामांकन-पत्र दाखिल न होने के कारण संचालकों ने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस फोर्स तैनात रही

छपार कस्बे में हाईवे स्थित किसान सेवा सहकारी समिति में मंगलवार को सभापति का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सोमवार को निर्वाचित हुए नौ संचालक रातभर सभापति के लिए गुणा-भाग में लगे रहे। दोपहर को 12 से साढ़े बारह बजे तक ही सभापति के लिए नामांकन-पत्र दाखिल हुए। सभापति के लिए संजय त्यागी व जिला सहकारी बैंक के प्रतिनिधि पद के लिए महेशचंद ने ही नामांकन-पत्र दाखिल किए। समय समाप्त होने के बाद नामांकन-पत्र दाखिल कराने पहुंचे संचालकों ने हंगामा किया। नामांकन-पत्र दाखिल न होने के कारण संजय व महेश निर्विरोध निर्वाचित हो गए। चुनाव अधिकारी ने इसकी घोषणा की। नामांकन न होने के कारण उपसभापति, पांच जिला सहकारी बैंक, दो डीसीडीएफ, छह क्रय-विक्रय, एक पीसीयू, 14 सहकारी संघ प्रतिनिधि पद खाली रह गए। समर्थकों ने निर्वाचित सभापति को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। सह निर्वाचन अधिकारी अमरीश कुमार आदि मौजूद रहे।

नगर पंचायत की बैठक में तीन करोड़ के प्रस्ताव पास

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना नगर पंचायत के सभागार में विधायक उमेश मलिक एवं चेयरपर्सन बाला त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में लगभग तीन करोड़ के विकास कार्यो को लेकर प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ओम गिरी ने बताया कि बोर्ड बैठक में उपस्थित सभासदों के साथ विकास कार्यो को लेकर चर्चा की गई। कस्बे के योगपुरा रोड स्थित बस अड्डे का 39 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार, विभिन्न वार्डो में खड़ंजा निर्माण, सोलर लाइट, डस्टबिन लगाने आदि के प्रस्ताव पास किए गए। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि रोडवेज बस अड्डे का निर्माण और वार्ड नंबर दो में आंबेडकर चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य टेंडर जारी कर जल्द शुरू किया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण में इस बार नगर पंचायत को प्रथम स्थान पर लाना है। इस दौरान सभासद मुकेश शर्मा, राशिद अजीम, कुलदीप बागड़ी, सतीश कुमार व दिनेश त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी