क्वारंटाइन 38 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए

कोरोना वायरस के मद्देनजर किसान इंटर कालेज-ककरौली के क्वारंटाइन सेंटर में हरियाणा तमिलनाडू महाराष्ट्र पंजाब गुजरात बिहार राजस्थान आदि प्रदेश से आए 95 लोगों को क्वारंटाइन किए गए थे बीते रविवार को गांव कवाल निवासी पांच लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन हेतु मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 12:27 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:01 AM (IST)
क्वारंटाइन 38 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए
क्वारंटाइन 38 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कोरोना वायरस के मद्देनजर किसान इंटर कालेज-ककरौली के क्वारंटाइन सेंटर में हरियाणा, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, बिहार, राजस्थान आदि प्रदेश से आए 95 लोगों को क्वारंटाइन किए गए थे, बीते रविवार को गांव कवाल निवासी पांच लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन हेतु मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज भेजा गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ककरौली पहुंची और पांचों पाजिटिव रिपोर्ट आने वालों के साथ रहने वाले 32 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए। इसके अलावा टीम ने कस्बा भोकरहेड़ी के क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचकर भी छह लोगों के सैम्पल लिए, यहां पर इस समय छत्तीसगढ़, गोवा, राजस्थान प्रदेश से आए 48 लोग क्वारंटाइन है।

chat bot
आपका साथी